/hindi/media/post_banners/izkQNjPsAxKHncR9SsiE.jpg)
जैसे कि आपको पता ही है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को है और इसके लिए सभी मेहमान ने आना शुरू कर दिया है। इनकी शादी राजस्थान के आलीशान किले में होने वाली है। इसके लिए कैटरीना की फैमिली भी यूनाइटेड स्टेट्स से आ रही है।
कैटरीना की बड़ी बहन शादी के लिए जयपुर पहुंची
नताशा को वाइट टॉप और ब्लू जीन्स में जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इनकी साथ इनका बच्चा भी था जो कि सो रहा था। कैटरीना की शादी में जाने के सभी गेस्ट को एक सीक्रेट कोड दिया गया है ताकि मीडिया में नाम लीक न हो। पूरी शादी में सिर्फ 120 लोग ही बुलाया गया है।
नताशा तुरकोटे कौन हैं?
नताशा तुरकोटे कैटरीना कैफ की बड़ी बहन हैं। इनका जन्म 1982 में हुआ था और यह एक ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं। इनके पिता एक कश्मीरी हैं जिनका नाम है मोहम्मद कैफ। नताशा की माँ ब्रिटिश की हैं और इनका नाम है सुज़ेन तुरकोटे। इनकी माँ के लॉयर हैं और इसके साथ साथ सोशल वर्कर भी हैं।
इनकी पिता का और माँ का डाइवोर्स हो गया था और इसके पिता यूनाइटेड स्टेट्स शिफ्ट हो गए थे। इनका एक भाई भी है जिसका नाम है सेबेस्टियन तुरकोटे। कैटरीना और विक्की ने इनकी शादी के फोटो के एक्सक्लूसिव राइट्स एक इंटरनेशनल मैगज़ीन को दिए हैं। इस मैगज़ीन का नाम अभी तक आउट नहीं हुआ है।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी बड़ी शादी के लिए एकदम तैयार हैं। यह कल रात इनकी शादी कि जगह बरवारा फोर्ट पर पहुंच गए थे। आज सामने आया कि राजस्थान के एक एडवोकेट ने इनके खिलाफ कम्प्लेन फाइल कर दी है।
2. विक्की और कैटरीना एक दिन बाद 9 दिसंबर को राजस्थान के आलीशान किले बरवारा में शादी करने वाले हैं। इसको लेकर इनके शादी के फंक्शन चालू हो चुके हैं। इसके चलते एक फेमस मंदिर जिसका नाम चौथ माता मंदिर है का रास्ता बंद कर दिया गया है।