Advertisment

UK PM लिस ट्रस कौन हैं? UK की 56th प्राइम मिनिस्टर बनीं लिस ट्रस

author-image
Swati Bundela
New Update
Who Is Lis Truss

लिस ट्रस ने अपने विरोधी ऋषि सुनक को कुल 81,326 से 60,399 वोटों से हराया है। इस इलेक्शन के रिजल्ट की घोषणा सर ग्रैहम स्टुअर्ट ब्रैडी ने की है।  यह कंसरवेटिव पार्टी की कमिटी के चेयर हैं।  2015 के इलेक्शन के बाद से ट्रस कंज़र्वेटिव पार्टी से चौथी प्राइम मिनिस्टर बनीं हैं।

Advertisment

UK PM लिस ने बताया अपना एक्शन प्लान?

लिस ट्रस के ऊपर अब कई बड़ी ज़िम्मेदारियाँ हैं जैसे कि अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने, औद्योगिक अशांति और पूरे यूरोपीय महाद्वीप को प्रभावित करने वाली मंदी। फ़िलहाल यूनाइटेड स्टेट्स में रेट्स बहुत ज्यादा बड़ी हुई हैं इन्फ्लेशन के कारण से।  

ट्रस ने इलेक्शन जीतने के बाद अपने प्लान को बताया कि वो किन चीज़ों पर कैसे काम करने वाली हैं।  इन्होंने कहा  “We need to show that we will deliver over the next two years. I will deliver a bold plan to cut taxes and grow our economy. I will deliver on the energy crisis, dealing with people’s energy bills, but also dealing with the long-term issues we have on energy supply.”

Advertisment

क्वीन एलिज़ाबेथ से मिलेगी ट्रस

ट्रस अब क्वीन एलिज़ाबेथ से अपनी पहली मुलाकात के लिए बालमोरल्स जाएंगी प्राइम मिनिस्टर के तौर पर।  इसके अलावा UK PM ट्रस जल्द ही बताएंगी कि कैबिनेट की टॉप पोस्टिंग्स क्या होने वाली हैं।  बोरिस जॉनसन अब अपना इस्तीफ़ा भी महारानी एलिज़ाबेथ 2nd को देंगे।  

इस इलेक्शन के दौरान लिस ट्रस और ऋषि सुनक के बीच कड़ी टक्कर रही।  सरकारी पोल्स के हिसाब से ट्रस सुनक से 24 पॉइंट सुनक से आगे चल रही थीं और इनकी जीत की अशंखा थी और आखिर में वो ही जीत भी जाती हैं।  

Advertisment

लिस ट्रस कौन हैं?

UK PM लिस ट्रस साल 2010 से ही पार्लियामेंट की मेंबर रही हैं।  इससे पहले यह फॉरेन कॉमन वेल्थ की सेक्रेट्री रही हैं। 2019 में यह महिला और बराबरी की विभाग की मिनिस्टर रही हैं।  

ट्रस का जन्म 1975 में हुआ था और यह इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्ड से पढ़ी हैं।  इनके पिता का नाम जॉन केनेथ है और लीड्स यूनिवर्सिटी में मैथ के प्रोफेसर हैं।  इनकी माँ एक नर्स और टीचर हैं और इसके अलावा नुक्लेअर डिसआर्मामेण्ट कैंपेन की मेंबर हैं।  लिस की माँ इलेक्शन के दौरान भी प्रचार करती दिखी और हमेशा से लिस का सपोर्ट करती आयी हैं।  

Lis Truss United Kingdom Prime minister
Advertisment