इनके ऊपर इनके ही द्वारा स्थापित की गयी आईपीएल टीम में वित्तीय अनियमितता का दोष लगाया गया था। इसके बाद इनके ऊपर तब से ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की इन्वेस्टीगेशन जारी है। इनकी प्रॉपर्टी और एकाउंट्स भी अथॉरिटीज देख रहे हैं।
मीनल मोदी कौन हैं?
नीमल का जन्म एक सिंधी इंडियन फैमिली में 1954 में 6 सितम्बर को हुआ था। इनका जन्म स्थल निगेरिया अमेरिका है। इनके पिता का नाम पेसू अस्वनी है और यह एक बिजनेसमैन हैं। इनकी एक बहन भी है जिसका नाम प्रिय है और वो लन्दन से डिज़ाइन की पढाई करके आयी है।
मीनल की पहली शादी सऊदी अरबिया के जैक सागरानी से हुई थी। जैक फिर कुछ स्कैम में फस गए थे और उस वक़्त मीनल अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थीं।
इसके बाद इन्होंने अपनी बेटी करीमा को जन्म दिया और यह दिल्ली शिफ्ट हो गयीं। दिल्ली में मीनल की दोस्ती ललित मोदी की माँ बिना से थी जिसके चलते यह बार बार ललित से भी मिलती रहती थीं। ललित इनसे उम्र में 10 साल छोटे थे और इनको आपस में प्यार हो गया था।
इसके बाद यह दोनों मुंबई शिफ्ट हो गए थे जहाँ इन्होंने कई बिज़नेस करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। इसके बाद यह राजस्थान शिफ्ट हुए और वहां फाइनली इनका बिज़नेस चल पढ़ा।
ललित मोदी के साथ मीनल के दो बच्चे हैं। एक लड़की आलिया जिसका नाम 1993 में हुआ था और एक रुचिर जो 1994 में हुआ था। मीनल को लंदन शिफ्ट होने के कुछ दिन बाद कैंसर हो गया था और फिर वो कुछ ही साल जी थीं। 2018 में 64 की उम्र में इनका निधन हो गया था।
आजकल ललित मोदी मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट करने को लेकर न्यूज़ में बने हुए हैं। इन्होंने अपनी रिलेशनशिप पब्लिक करदी है और शादी की अफवाह के बाद इन्होंने कहा कि यह जल्द ही शादी करने वाले हैं और सिर्फ डेट कर रहे हैं।