/hindi/media/post_banners/rNA1UN9t2s3ixchb1ZT8.jpg)
Who Is Mona Singh?
लाल सिंह चड्डा फिल्म में आमिर खान के माँ रोल में मोना सिंह हैं। मोना सिंह आमिर खान से उम्र में बहुत छोटी हैं। आमिर खान इनसे उम्र में 17 साल बड़े हैं और फिर भी इनके बेटे के रोल में हैं। आमिर खान की उम्र 57 है और मोना जो कि एक टेलीविज़न अभिनेत्री हैं सिर्फ 40 साल की हैं।
जबसे ट्रेलर रिलीज़ हुआ है मोना सिंह के करैक्टर की सभी जगह चर्चा की जा रही है। इनका काम ऑडियंस को बड़े परदे पर देखने के लिए मिलेगा और फैंस इसके लिए एक्साइटेड हैं। इससे पहले भी यह एक बार आमिर खान के साथ बड़ी स्क्रीन पर नज़र आ चुकी हैं तब यह करीना कपूर की बड़ी बहन के रोल में थीं।
मोना सिंह वैसे तो जस्सी नाम से जानी जाती हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुवात छोटे परदे से की थीं 2003 में सीरियल "जस्सी जैसी कोई नहीं" से। इसके बाद भी इन्होंने कई सीरियल में काम किया है। फिल्म में मोना के अलावा नागा चैतन्य भी हैं।
लाल सिंह चड्डा फिल्म थिएटर में रिलीज़ की जाएगी और इसे आप 11 अगस्त से अपने नज़दीकी सिनेमा घर में देख सकते हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर का नाम अद्वैत चन्दन है। इनको सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म के लिए जाना जाता है।
लाल सिंह चड्ढा फिल्म की कहानी क्या है?
लाल सिंह चड्ढा फिल्म में एक आम आदमी की कहानी बताई गयी है जो कि बहुत उचाइयां छूता है। फिल्म में आमिर खान के पैर में बचपन से दिक्कत होती है जिसके कारण वो चल तो पाते हैं लेकिन लोग उन्हें हमेशा कम आंकते हैं। इनकी माँ यानि मोना इनका हमेशा सपोर्ट करती हैं और कहती हैं कि वो नार्मल है। फिल्म का ट्रेलर ट्रैन से शुरू होता है और आमिर अपनी लाइफ की कहानी बता रहे होते हैं। फिल्म एम् आमिर खान की लवर के रोल में करीना कपूर खान हैं। ट्रेलर के एन्ड में आमिर कहते हैं "मेरी मम्मी कहती थीं ज़िन्दगी गोलगप्पे की तरह होती है, पेट भर जावे है लेकिन मन नहीं भरता" ।