Advertisment

कौन है पूजा रानी बोहरा ? जीत कर पहुंची क्वार्टर फाइनल्स में

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment


कौन है पूजा रानी : भारतीय बॉक्सर पूजा रनी ने एक कदम और आगे रखते हुए क्वार्टर फाइनल्स में जगह बना ली है। 30 वर्षीय पूजा रानी ने बुधवार को 75 किलो में शुरुआती मुकाबले में 10 साल जूनियर अल्जीरिया की इचरक चाईब को हराकर 5-0 से जीत हासिल की है। वही 31 जुलाई को क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला चीन की ली कियान से होगा।



Advertisment



कौन है पुजा रनी बोहरा

Advertisment



Advertisment



पूजा रानी बूरा एक भारतीय मिडिलवेट मुक्केबाज है। उन्होंने 2014 के एशियन गेम में 75 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके अलावा साउथ एशियन गेम में 2016 में गोल्ड मेडल जीता था। यहां तक कि उसने एशियाई चैम्पियनशिप 75 किलो भार वर्ग से ब्रॉन्ज (2012) और सिल्वर (2015) भी जीता है।


Advertisment



Advertisment


• पूजा रानी बोहरा हरियाणा राज्य के भिवानी जिले के निमरीवाली गांव की रहने वाली है। उन्होंने बॉक्सिंग की तयारी अपने पिता से छुप कर की थी। पिता के डर से हवा सिंह बॉक्सिंग एकेडमी में शामिल होने के लिए एक साल लग गया था। वह जब घर आती थी तो अपनी चोटों को छिपाती थी ताकि उसके पिता को पता न चले।



Advertisment



• पूजा को लगभग छह महीने तक पिता के खिलाफ लड़ना पड़ा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पिता उसे कहते थे कि 'अच्छे बच्चे बॉक्सिंग नहीं खेलते थे'। आपकी बाद में उसके कोच संजय कुमार श्योराण ने उनके पिता को समझाया था, इसमें भी 6 महीने लग गए थे जब उनके पिता इस बात के लिए राजी हुए।






• उन्होंने ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में भारत को रिप्रेजेंट किया था। हालांकि वो 2016 में रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल हो गई थी। 2020 में वह समर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय बनी थी।






पहुंची क्वार्टर फाइनल्स में






30 वर्षीय पूजा रानी ने बुधवार को 75 किलो में शुरुआती मुकाबले में 10 साल जूनियर अल्जीरिया की इचरक चाईब को हराकर 5-0 से जीत हासिल की है। जिसके बाद अब वह क्वार्टर फाइनल्स में पहुंच चुकी है। वही 31 जुलाई को क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला चीन की ली कियान से होगा। कौन है पूजा रानी





एंटरटेनमेंट न्यूज़
Advertisment