New Update
/hindi/media/post_banners/nnq33fLdWOmXh3iuRp7P.jpg)
कौन हैं प्रियांशू पेन्युली?
इस फिल्म में प्रियांशू पेन्युली इनके पति का किरदार निभा रहे हैं। यह देहरादून से हैं और इनकी पहली फील 2016 में आयी थी जिसका नाम है लव एट फर्स्ट साइट। इसके बाद इन्होंने सुपरहीरो फिल्म में भी भावेश जोशी के किरदार निभाया था। इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर लीड रोल में थे।
इनको रॉक ऑन 2 फिल्म में भी छोटा सा रोल करने के लिए मिला था। यह फिल्म श्रद्धा कपूर और दरहन अख्तर की थी। इनका सबसे फेमस रोल मिर्ज़ापुर में रोबिन के नाम से है। इस में यह इनके डायलाग "चलो यह भी ठीक है" के लिए जाने जाते हैं।
पिछले हफ्ते ही प्रियांशू पेन्युली ने इनकी गर्लफ्रेंड वंदना जोशी से लॉकडाउन के दौरान शादी कर ली थी। इस वक़्त इन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए सतर्कता से शादी कर ली थी।
इस फिल्म में मुख्य किरदार में तापसी पन्नू हैं और उनके पार्टनर को रोल फिल्म में अभिषेक बैनर्जी निभा रहे हैं। फिल्म में सुप्रिया पाठक रश्मि की माँ का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म को OTT पर रिलीज़ करने का तय किया गया है और यह ZEE5 पर रिलीज़ की जाएगी। इसकी रिलीज़ डेट 15 अक्टूबर यानि कि कल की है। कल दशेहरा के दिन यह फिल्म दिन में 12 बजे रिलीज़ कर दी जाएगी।