राशी खन्ना अजय देवगन के साथ एक नयी सीरीज में नज़र आने वाली हैं। यह सीरीज एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है और इसका नाम है रूद्र : The Edge of Darkness। इस सीरीज में राशी एक मनोरोगी का रोल प्ले करती हैं। यह इनका पहला डेब्यू होगा डिजिटल प्लेटफार्म के लिए। यह सीरीज इसी साल 4 मार्च को रिलीज़ होने वाली है।
इस सीरीज में 6 एपिसोड होंगे। इस फिल्म में ACP रूद्र वीर सिंह का रोल अजय देवगन प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म का कांसेप्ट है कि मुंबई के सभी बुरे लोगों को और होशियार क्रिमिनल्स को पकड़ना और इंसानियत से उन्हें हराना। इस बात पर काम करते करते रूद्र अपना सब कुछ खो देता है जो भी उसके पास होता है । यह सीरीज एक ब्रिटिश ड्रामा Luther के जैसी है।
अजय देवगन की रुँद्र सीरीज की कहानी क्या है?
इस सीरीज में अजय देवगन एक पुलिस अफसर का रोल प्ले करते हैं जो कि एक क्रिमिनल को पकड़ने के चक्कर में सब कुछ हारता जाता है। यह इसके बाद एक मनोरोगी से मिलते हैं जिसका रोल राशी खन्ना निभा रही है। यह सीरीज एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई है और इस में क्रिमिनल माइंड की स्टोरी पर फोकस किया गया है जो कि पुलिस का विरोधी होता है। यह सीरीज OTT प्लेटफार्म हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी और इसका ट्रेलर भी 15 फरवरी को रिलीज़ हो चुका है।
राशी खन्ना कौन हैं?
राशी खन्ना एक इंडियन एक्टर हैं जिन्होंने ज्यादातर हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। इन्होंने अपनी पहली फिल्म जॉन अब्राहिम के साथ 2013 में की थी और फिल्म का नाम है Madras Cafe। इसके बाद इन्होंने 2014 में तेलुगु फिल्मों में काम करना शुरू किया और पहली फिल्म Oohalu Gusagusalaade की। इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लिटरेचर में डिग्री की है और इसके बाद यह एक कॉपी राइटर बनना चाहती थीं।
रूद्र से यह अपना पहला डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। इस शो के डायरेक्टर राजेश मपुष्कर हैं और इसको BBC स्टूडियोज और Applause एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोडूस किया है।