Advertisment

Who Is Shaili Pandey? जयेशभाई जोरदार की एक्टर हो रही ट्रेंड

रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार फिल्म कल 13 मई को थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है।  इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में शालिनी पांडेय भी हैं। अब जबसे फिल्म रिलीज़ हुई है तबसे शैलिनी पांडेय ट्रेंड कर रही हैं।  फिल्म में लोगों को इनकी जोड़ी और कास्ट बहुत पसंद आयी है।  

Advertisment

जयेशभाई जोरदार की एक्टर हो रही ट्रेंड 

शालिनी पांडेय ने जयेशभाई जोरदार फिल्म में किंजल का रोल पलाही किया है। किंजल जयेश पारीख यानि कि रणवीर सिंह की बीवी होती हैं। शालिनी की यह पहली हिंदी बॉलीवुड फिल्म है।  

यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरी है।  सबसे खास बात इस फिल्म की यह है कि फिल्म में सीरियस मुद्दे यानि लड़की को कोक में मार देना, महिलाओं के प्रति लोगों का व्यव्हार इन सबको लेकर बनी है लेकिन इस में कॉमेडी का तड़का है जिसने फिल्म में जान डाली है।  कॉमेडी के कारण इत्ता बड़ा मुद्दा लोगों के दिमाग में आसानी से उतर पाया है।  

Advertisment

रणवीर सिंह फिल्म में मुख्य किरदार में हैं । यह फिल्म में अपनी बीवी के पेट में पल रही बेटी को बचाने के लिए अपने परिवार और गांव वालों के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। रणवीर सिंह इससे पहले क्रिकेट फिल्म 83 में दिखे थे दीपिका पादुकोण के साथ। इस फिल्म में इन्होंने पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का रोल प्ले किया था।

फिल्म का नाम भी रणवीर सिंह के किरदार के नाम जयेशभाई जोरदार पर रखा गया है। इस फिल्म में इनकी बीवी का रोल शालिनी पांडेय निभा रही हैं। फिल्म में पिता का किरदार बोमन ईरानी और माँ का किरदार रतना पाठक शाह निभा रही हैं।

शालिनी पांडेय कौन हैं?

शालिनी पांडेय जबलपुर मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं।  ये पहले जबलपुर में ही थिएटर किया करती थीं।  इनकी उम्र 28 साल है और इन्होंने तेलुगु में पहली फिल्म विजय डेवेरकोंडा के साथ की थी जिसका नाम है अर्जुन रेड्डी। यह फिल्म बहुत ही हिट हुई थी। इसके अलावा इन्होंने पहली तमिल फिल्म 100% kadhal के नाम से की थी।  इस म इनके साथ एक्टर MM चंद्रमौलि थे।  

#न्यूज़
Advertisment