Advertisment

Who Is Sonali Phogat? टिक टोक स्टार और बीजेपी की कार्यकर्ता

author-image
New Update
actress

सोनाली फोगाट भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता है। वह पेशे से एक अभिनेत्री भी है। उनकी टिक टॉक पर जबरदस्त फॉलोइंग है। सोमवार के दिन गोवा में बीजेपी कार्यकर्ता सोनाली फोगाट की मृत्यु हो गई। गोवा पुलिस के अनुसार सोनाली फोगाट की मृत्यु की खबर उन्हें उत्तर गोवा के एसटी एंटोनी हॉस्पिटल से मिली।

Advertisment

सोनाली फोगाट कौन है?

सोनाली फोगाट 41 वर्षीय प्रसिद्ध टिक टॉक स्टार है और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। भारतीय जनता पार्टी के लीडर ने हरियाणा विधान सभा पोल की सदस्यता के लिए आदमपुर सीट से चुनाव लड़ा। उनके विपक्ष में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई खड़े हुए थे। केवल इतना ही नहीं सोनाली तो बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी है जो भारत का काफी प्रसिद्ध और लोकप्रिय रियलिटी शो है। इसे हर वर्ष सलमान खान होस्ट करते हैं और इस साल इसका नया सीजन आने वाला है।

अपने निधन से कुछ घंटे पहले ही टिक टॉक स्टार सोनाली ने ट्विटर पर एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह गुलाबी रंग की गोल्डन प्रिंट वाली पगड़ी बांधे हुए हैं और होठों पर हल्की लाल लिपस्टिक काफी जच रही है। वह इस तस्वीर में काफी खुश दिखाई दे रही हैं।

Advertisment

हार्ट अटैक से हुई मौत

जब गोवा पुलिस को सोनाली की मौत की खबर मिली थी तब इसका सटीक कारण पता नहीं चला था। बॉडी के पोस्टमार्टम के बाद हिसार बीजेपी के जिला प्रेसिडेंट कैप्टन भूपेंद्र ने कहा कि सोनाली जी गोवा में थी। उन्होंने जब उनके असिस्टेंट से बात की तो उसने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

इससे पहले सोनाली नहीं हरियाणा विधानसभा के चुनाव लड़े थे जिसमें वह कांग्रेस लीडर कुलदीप बिश्नोई के विपक्ष में खड़ी हुई थी। दुर्भाग्यवश वह चुनाव को नहीं जीत पाई।

सोनाली अपने जीवन में कई बार अलग-अलग कारणों की वजह से कॉन्ट्रोवर्सी का केंद्र बनी थी। यहां तक कि उनके पति की मृत्यु के मामले में भी उन पर कॉन्ट्रोवर्सी की जा रही थी। 2016 में सोनाली फोगाट के पति संजय की लाश को हरियाणा के एक फार्म हाउस पर पाया गया था। उस वक्त सोनाली मुंबई में थी।

इसी को लेकर सफल टिक टॉक स्टार, एक्ट्रेस, और राजनीतिक कार्यकर्ता सोनाली फोगाट कॉन्ट्रोवर्सी में छा गई।

न्यूज़
Advertisment