New Update
1. ज़ोया हुसैन कौन हैं कहां से हैं ?
ज़ोया हुसैन दिल्ली में पली बड़ी हैं और वो भी इस फिल्म में एक्ट कर रही हैं। इस से पहले इन्होंने मुक्केबाज़ फिल्म में भी काम किया था जिस में इन्होंने एक गूंगी औरत का किरदार निभाया था। इसके लिए इन्होंने खास तौर पर साइन भाषा सीखी थी। इस से पहले ज़ोया ने थिएटर में भी काम किया है और ज़ोया का मन्ना है कि थिएटर के कारण वो खुद को ढूंढ पायी हैं और अपने आप को खुल कर दिखा पायी हैं।
हांथी मेरे साथी के साथ साथ ज़ोया 2 और फिल्में तीन और आधा 2018 में और लाल कप्तान 2019 में कर चुकी हैं।
2. हांथी मेरे साथी फिल्म के बारे में
यह फिल्म प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित है। इसके मुख्या कलाकार हैं राणा दग्गुबती। यह फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी तमिल , तेलुगु और हिंदी। तमिल के टाइटल में फिल्म का नाम होगा "कदान "और तेलुगु में होगा "अरण्य" ।
3. विष्णु विशाल का किरदार
विष्णु विशाल एक मशहूर एक्टर हैं और ये इस फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्शन में ज्यादा काम करेंगे। इसके अलावा पुलकृत शर्मा इसके फिल्म के हिंदी वर्शन में काम करेंगे। तीनों फिल्मों में एक्ट्रेस ज़ोया हुसैन और कल्कि कोचलिन रहेंगी।
4. फिल्म किस बारे में ?
यह फिल्म जंगल बचाने के ऊपर बनाई गयी है और इस में हांथी के साथ एक अच्छा रिश्ता दर्शाया गया है। यह फिल्म पिछले साल ही थिएटर्स में आने वाली थी पर कोरोना वायरस के वजह से ऐसा नहीं हो पाया। कोरोना के कारण कई फिल्मों की शूटिंग बीच में ही रोक दी गयी थी इस से सभी को बहुत नुकसान भी हुआ है।