Advertisment

Who Was Manjula Subramaniam? गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव का निधन

गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव डॉ मंजुला सुब्रमण्यम का 74 वर्ष की उम्र में बड़ोदरा के एक अस्पताल में स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया। जानें पूरी खबर इस न्यूज़ ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Manjula Subramaniam

Manjula Subramaniam

Manjula Subramaniam: गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव सुब्रमण्यम (Gujarat first woman chief secretary) का वडोदरा में एक अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस ख़बर पर शोक व्यक्त किया।

Who Was Manjula Subramaniam?

  • गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का रविवार को वडोदरा के एक हॉस्पिटल में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया।
  • मंजुला ने 1 सितंबर 2007 और 30 सितंबर 2008 के बीच मुख्य सचिव का पद संभाला था। सुब्रमण्यम ने राज्य की मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान गुजरात की मुख्य महासचिव के रूप में भी कार्य किया।
  • मंजुला सुब्रमण्यम 1972 बैच की गुजरात कैडर की अधिकारी थीं।
  • मंजुला ने मुख्य सतर्कता आयुक्त और ऊर्जा और पेट्रोलियम विभाग के प्रधान सचिव के रूप में भी काम किया है वह कई राज्य सर्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के अध्यक्ष और निर्देशक भी रही थी। मंजुला को अगस्त 2020 में 5 साल के कार्यकाल के लिए गुजरात गैस लिमिटेड के निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक के रूप में भी नियुक्त किया गया था।
  • आपको बता दें मनचला सुब्रमण्यम ने कुछ हफ्ते पहले ही गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी (GIPCL) से स्वास्थ्य के आधार पर इस्तीफा दे दिया था।
  • सामान्य प्रशासन के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके राजेश ने कहा कि 'वह कुछ समय से स्वास्थ संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थी और उनके निधन से पहले लगभग 1 सप्ताह पहले से वह अस्पताल में भर्ती थी।'
  • प्रधानमंत्री मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नेम मंजुला सुब्रमण्यम के निधन पर शोक व्यक्त किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा "अनुभवी नौकरशाह डॉ मंजुला सुब्रमण्यम जी के निधन से दुखी हूं... उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं।"
  • गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने क जूहा "गुजरात की पहली महिला मुख्य महासचिव डॉ मंजुला सुब्रमण्यम जी के निधन पर शोक प्रदेश की विकास यात्रा में उनका योगदान सराहनीय है मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे।"
Gujarat नरेंद्र मोदी Who Was Manjula Subramaniam Gujarat first woman chief secretary Manjula Subramaniam
Advertisment