Advertisment

Justice For Rabiya Trending: जानिए क्यों यह हैशटैग ट्विटर पर कर रहा है ट्रेंड

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Justice For Rabiya Trending: राजधानी दिल्ली में 27 अगस्त को सिविल डिफेन्स की ऑफिसर से हुए रेप और हत्या मामले में अबतक कोई बड़ी कार्यवाही न होने पर जनता बेहद नज़र है। जैसे इस घटना की खबर सोशल मीडिया पर आई तब से लोग जमकर आक्रोश प्रकट कर रहे है।

Justice For Rabiya Trending: जानिए क्यों यह हैशटैग ट्विटर पर कर रहा है ट्रेंड

27 अगस्त को दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक 21 वर्षीय सिविल डिफेन्स ऑफिसर से बड़ी ही बेरहमी से रेप और हत्या का मामला सामने आया था। पीड़िता पुलिस ने मामले पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है और राबिया के साथ हुए इस दुष्कर्म की सजा अबतक अपराधी को नहीं मिली है। पुलिस और प्रशासन की इसी चुप्पी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग गुस्साए हुए है। ट्विटर पर लोग बलात्कार और हत्या का शिकार हुई सिविल डिफेन्स ऑफिसर को न्याय दिलाने के लिए #JusticeForRabiya के ज़रिये ट्वीट कर रहे है।

Advertisment

Rabiya Rape Case: क्या है पूरा मामला?

21 वर्षीय लड़की के साथ बड़ी ही बेरहमी से बलात्कार करने के बाद , आरोपी ने उसकी बार-बार चाकू मार कर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की 27 अगस्त की रात लाजपत नगर से काम कर के घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उसके साथ यह घटना हुई। बताया जा रहा है की आरोपी युवक लड़की से प्यार करता था। मामले को तूल पकड़ता देख हरियाणा के सूरजकुंड के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि घटना की निष्पक्ष जांच हो।

कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने पुलिस की लापरवाही पर जताई नाराज़गी

Advertisment

इसी मामले में कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने ट्वीट कर के पुलिस के इस लापरवाह बर्ताव पर सवाल उठाये है। उन्होंने ट्ववीट किया "देश की राजधानी में एक सिविल डिफेन्स ऑफिसर के साथ बेरहमी से बलात्कार किया जाता है और उसकी हत्या कर दी जाती है और भाजपा नियंत्रित दिल्ली पुलिस द्वारा पूरी तरह से चुप्पी साध लेती है! आशा है कि दोनों सरकारें शुतुरमुर्ग की तरह अपना सिर रेत में नहीं दफनाएंगी और #JusticeForRabiya सुनिश्चित करेंगी।"

 


न्यूज़
Advertisment