Advertisment

बिहार में महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के लिए कुछ पुरुषों को क्यों दिए गए 13 लाख रुपए?

न्यूज़ : बिहार में महिलाओं को गर्भवती करने के लिए पुरुषों को 13 लाख रुपये का लालच देने वाली एक घृणित योजना का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस जालसाजी में कथित रूप से शामिल आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Rape Culture(Daily Mail)

Why Were Some Men In Bihar Offered Rs 13 Lakh To Impregnate Women? बिहार एक घृणित नौकरी घोटाले का केंद्र बन गया है जो रोजगार की मांग करने वाले व्यक्तियों की कमजोरियों पर शिकार करता है। हाल ही में बिहार के नवादा जिले में "ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस" नाम का एक संगठन सामने आया है, जो बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे पुरुषों का शिकार बना रहा था। आरोप है कि इस संगठन के लोग व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए पुरुषों को झूठे वादे करके फंसाते थे। उन्हें महिलाओं को गर्भवती कराने के लिए 13 लाख रुपये तक का लालच देते थे।

Advertisment

बिहार में 13 लाख का लालच देकर महिलाओं को गर्भवती कराने का रैकेट भंडाफोड़

इस योजना में सबसे पहले पुरुषों से 799 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस लिया जाता था। इसके बाद उन्हें महिलाओं की तस्वीरें दिखाई जाती थीं और उनमें से कोई एक चुनने को कहा जाता था। चुनी हुई महिला के आकर्षण के आधार पर 5,000 से 20,000 रुपये तक की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी ली जाती थी। महिला के गर्भवती हो जाने पर 13 लाख रुपये और नाकाम रहने पर 5 लाख रुपये का झांसा दिया जाता था।

नवादा पुलिस ने इस घिनौने कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने छापेमारी कर उनके ठिकाने से मोबाइल फोन और एक प्रिंटर बरामद किया है। जांच में पता चला है कि यह गिरोह सिर्फ नवादा तक ही सीमित नहीं था, बल्कि यह एक राष्ट्रीय स्तर का साइबर गिरोह था। सरगना समेत बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

"ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस" सिर्फ एक स्थानीय अपराध नहीं है, बल्कि यह समाज में मौजूद कमजोरियों का एक उदाहरण है, जिनका फायदा उठाया जा सकता है। इस मामले का पर्दाफाश एक चेतावनी है कि हमें ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की जरूरत है।

Bihar बिहार Rs 13 Lakh To Impregnate Women Some Men In Bihar Offered Rs 13 Lakh
Advertisment