Advertisment

विधवा और उसके साथी ने 11 वर्षीय बच्ची को पीट पीट कर मारा

author image
Swati Bundela
21 Jun 2021
विधवा और उसके साथी ने 11 वर्षीय बच्ची को पीट पीट कर मारा
चंडीगढ़ में एक विधवा और उसके साथी ने अपनी बेटी को उनके रिश्ते को ना मानने के कारण बहुत पीटा और सीढ़ियों पर खदेड़ कर ले गए। हालांकि वहां पर पड़ोसी पहुंचे और उन्होंने बच्ची को बचाया और पुलिस को बुलाया। विधवा ने बच्ची को पीटा

Advertisment

विधवा और उसके साथी ने बच्ची को मारा



एक विधवा और उसके साथ पर विधवा की 11 वर्षीय बच्ची को पीटने की खबर सामने आने के बाद उन दोनों लोगों पर शनिवार को एफ आई आर दर्ज की गई।

Advertisment


पीड़ित बच्ची ने बताया कि उसे विधवा और उसके साथी ऐसे ही कई बार पीर चुके हैं साथ ही कभी-कभी विधवा के साथ ही में बच्ची को मॉलेस्ट करने की कोशिश भी की।



पड़ोस में रहने वाली एक महिला राजविंदर कौर ने बच्ची को बचाकर पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई और बताया कि वह बच्ची को काफी बार पीटते हुए देख चुकी है। शनिवार को वह उनके घर गई और बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पाया कि उसकी मां और मां का साथी बच्ची को पीट रहे हैं और सीढ़ियों पर खदेड़ रहे हैं।
Advertisment


पुलिस की रिपोर्ट



असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सेठी कुमार जो इस मामले को इन्वेस्टिगेट कर रहे हैं ने बताया कि बच्ची के शरीर पर काफी सारे घाव हैं और वह अभी सदमे में है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Advertisment




साथ ही इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों पर सेक्शन
Advertisment
323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाने ), 342(बच्ची को घर में कैद करने )  354a( सेक्सुअल हैरेसमेंट) और 34(बच्ची को बहुत लोगों द्वारा परेशान करने) के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के तहत बच्ची को परेशान करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।



हाला की बच्ची अभी हॉस्पिटल में है और उसका इलाज चल रहा है मगर उसके शरीर पर काफी सारे घाव पाए गए हैं जिसके कारण वह अभी काफी सदमे में है। बच्ची है सब काफी समय से सह रही थी जिसके कारण वह पहले ही काफी स्ट्रेस में रह चुकी है।
Advertisment
Advertisment