Bijnor Murder Case: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पत्नी ने सरकारी नौकरी के लालच में की पति की हत्या

बिजनौर में पत्नी ने रेलवे कर्मचारी पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और हार्ट अटैक का नाटक रचा। पोस्टमार्टम से खुलासा होने पर पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Priya Singh
New Update
Bijnor Murder Case

Photograph: (ABP News)

Bijnor Murder Case: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। एक महिला ने पहले अपने पति की हत्या की और फिर उसे हार्ट अटैक बताकर पूरे घटनाक्रम पर पर्दा डालने की कोशिश की। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले की सच्चाई सामने ला दी। पुलिस जांच में पत्नी का जुर्म कबूलना और कई नए मोड़ सामने आ रहे हैं। आइये जानते हैं मामले की पूरी जानकारी-

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पत्नी ने सरकारी नौकरी के लालच में की पति की हत्या

चार अप्रैल को नजीबाबाद के आदर्श नगर इलाके में रहने वाले रेलवे कर्मचारी दीपक कुमार (29) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी शिवानी ने हार्ट अटैक का शोर मचाते हुए खुद ही दीपक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच, परिजनों को दीपक के गले पर निशान दिखे, जिससे शक गहराया और पोस्टमार्टम कराने की जिद की गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि गला घोंटकर हुई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जब शिवानी से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

Advertisment

प्रेम विवाह और घरेलू विवाद

दीपक और शिवानी ने 17 जनवरी 2024 को प्रेम विवाह किया था। मगर शादी के बाद से ही रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी। दीपक की मां और भाई के अनुसार, शिवानी अक्सर घर में झगड़ा करती और सास से मारपीट तक करती थी। इसी कारण दीपक उसे नजीबाबाद ले आया और किराये के मकान में अलग रहने लगा।

नौकरी और फंड हड़पने का आरोप

Advertisment

मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि शिवानी ने पति की नौकरी और फंड हड़पने की नीयत से यह साजिश रची। दीपक पहले CRPF में कार्यरत था और मार्च 2023 में रेलवे में नौकरी ज्वाइन की थी। उसके एक साल का बेटा वेदांत है।

पुलिस की जांच जारी

शिवानी ने हत्या करना स्वीकार किया है, लेकिन हत्या के समय उसके साथ कौन था, इस पर वह पुलिस को लगातार गुमराह कर रही है। एक युवक का नाम बताया गया था, लेकिन पूछताछ में उसका कोई संबंध नहीं निकला। पुलिस अब बाकी आरोपियों की पहचान में जुटी है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच चल रही है।

Murder Case