Wife Killed Husband In Russia: रूस की एक महिला पर अपने ही पति की हत्या करने का आरोप लगा है। कोर्ट में वकीलों ने महिला पर "अपने मृत पति का खून पीने और उसकी लाश के साथ यौन संबंध बनाने" का आरोप लगाया है। वकीलों ने इस बात का दावा किया है कि मरीना ने अपनी 68 साल की माँ के साथ मिल कर अपने ही पति के खाने में जहर मिलाया और उसकी हत्या कर दी। हालाँकि, अदालत को इस मामले में पुख्ता सबूत न मिल पाने की स्थिति में महिला को रिहा करना पड़ा है। इस मामले की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें-
Wife Killed Husband In Russia: वकीलों ने महिला पर "अपने मृत पति का खून पीने और उसकी लाश के साथ यौन संबंध बनाने" का आरोप लगाया
यूके के न्यूज़ चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट पीटर्सबर्ग की रहने वाली 37 वर्षीय आरोपी महिला का नाम मरीना कोखल (Marina Kokhal) है। मरीना पर अपने पति एंडी कार्टराईट (Andy Cartwright) की हत्या का आरोप लगाया गया है। एंडी पेशे से एक रैपर था। वैसे तो सबूतों की कमी से मरीना को गिरफ़्तारी से रिहा कर दिया गया है।
असल में पिछले साल अगस्त में, पति की हत्या और मृत लाश के साथ सेक्सुअल इंटरकोर्स करने के कारण मरीना कोखल को गिरफ्तार किया गया है। वकीलों ने इस बात का पूरा पूरा दावा किया कि मरीना ने अपनी ही पति कि हत्या कर डाली। इस काम में उनका साथ दिया उनकी माँ ने। अपनी माँ के साथ मिल कर मरीना ने अपने पति को जहर दिया, उसके बाद मृत लाश के साथ संबंध बना कर उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए।
पति की लाश के साथ हुई थी हैवानियत
मरीना का पति एंडी महज़ 25 साल का था। दरअसल इस ह्त्या के पीछे की वजह अफेयर को बताया जा रहा है। एंडी का बाहर अफेयर चल रहा था जिसकी खबर मरीना को लग गयी। लाश के पोस्टमार्टम के बाद, डॉक्टरों ने बताया कि एंडी कि लाश के छोटे छोटे टुकड़े कारण=के उनको फ्रीज़ में रखा गया था। लाश कि उँगलियों को चूहों को भी खिलाया गया था। ये सभी रिपोर्ट्स का ताल्लुक़ मरीना से नहीं हो पा रहा क्योंकि मरीना के घर की तलाशी में कोई सबूत सामने नहीं आये। न कोई लाश या शरीर का कटा हुआ अंग मिला न ही खून के निशान और न कुछ अन्य सबूत।
सबूत न मिलने पर रिहा हो चुकी हैं मरीना
वकीलों की तमाम दलीलों और आरोपों के बाद भी किसी तरह का कोई सबूत न मिलने पर बीते दिनों मरीना को रिहा कर दिया गया है। दरअसल फॉरेंसिक जाँच और बाकि इन्वेस्टीगेशन के बावजूद भी मरीना और उनके घर से किसी तरह की कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली जो मरीना के खिलाफ सबूत का काम करे। इसीलिए कोर्ट ने उनको रिहा कर दिया।