/hindi/media/post_banners/B5K4frqJfBQa7ZU7NsVF.jpg)
Deepika Padukone In Brahmastra: यह रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की पहली सबसे बड़ी फिल्म है। आलिया ने आज इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि यह इस फिल्म एक लिए इतनी ज्यादा एक्साइटेड हैं कि यह एक हफ्ते से सोई नहीं हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ होने वाला है और आलिया ने कहा कि ट्रेलर एक बहुत जरुरी हिस्सा होता है फिल्म का। ट्रेलर देखकर फैंस डिसाइड कर लेते हैं कि वो फिल्म को देखना चाहते हैं या नहीं।
इस फिल्म को अयान मुख़र्जी ने डाइरेक्ट किया है और इसकी कास्ट में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन हैं। इस फिल्म के टीज़र को फैंस ने बहुत प्यार दिया था और इसका गाना केसरिया लम्बे समय तक ट्रेंड करता रहा था। उसी दौरान रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद यह कपल पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नज़र आने वाले हैं।
इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सेलेब्स और डाइरेक्टर अयन हर एक तकनीक अपना रहे हैं। अब दीपिका पादुकोण के फिल्म में होने से फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। रिपोर्ट्स के हिसाब से दीपिका को करण जौहर और अयान मुख़र्जी ने फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस के लिए पूंछा तह और इन्होंने हाँ कर दिया था। फिल्म में दीपिका रणबीर कपूर के साथ नज़र आने वाली हैं।
दीपिका और रणबीर एक हिट ऑनस्क्रीन कपल रहे हैं। इन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं जैसे कि ये जवानी है दीवानी और तमाशा। ब्रह्मास्त्र फिल्म कई भाषाओँ में रिलीज़ की जाएगी और इसका साउथ का काम SS राजामौली देख रहे हैं। यह इस फिल्म को साउथ में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ करेंगे।
आलिया और रणबीर की शादी से पहले अयान मुख़र्जी ने फ़िल्म के केसरिया गाने का शॉट शेयर किया था और कपल को शुभकामनाएं दी थी। इन्होंने लिखा था "Team Brahmastra Wishes Our Lead Couple All The Love & Light"। यह शॉट वाराणसी का है और इस में यह दोनों फूलें से खेलते, भागते हुए और दौड़ते हुए नज़र आ रहे हैं बनारस की गलियों में। इस में आलिया ने पीले कलर का ब्लाउज टॉप और स्कर्ट पहना है और रणबीर ने रेड शर्ट अंदर वाइट टी शर्ट और ब्लू जीन्स पहना है। यह ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा रिलीज़ होने के लिए तैयार है और इसकी रिलीज़ डेट 9th सितम्बर तय की गयी है।