Indian Navy: किसी भी देश के लिए ज़रूरी होती है राष्ट्र सुरक्षा। अब राष्ट्र सुरक्षा में महिलाएं भी आगे आ रही हैं। ऐसे में नौसेना महिला अधिकारियों की ओर से एक पहल शुरू की जा रही है। नौसेना महिला अधिकारियों की टीम 2300 कि.मी. तक कार चलाकर महिलाओं को नौसेना में आने के प्रति प्रोत्साहित करेंगी।
क्या है नौसेना महिलाओं का उद्देश्य
दरअसल देश की महिलाएं अब किसी से कम नहीं हैं। वह हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं। ऐसे में बहुत-सी महिलाएं नौसेना में भी ऐसी हैं जिन्होंने नौसेना के जरिए देश के प्रति अपना सर्वस्व बलिदान कर लिया। ऐसे में उन वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देने और अन्य महिलाओं को नौसेना में भागीदारी देने के प्रति नौसेना महिला अधिकारियों की टीम ये कार मार्च कर रही है।
अधिकारियों की मानें तो ये मार्च 2300 किलोमीटर का है जो 12 दिनों में ख़त्म होगा। इसमें दिल्ली से शुरू होकर जोधपुर और फिर लोगेंवाला में ये अभियान ख़त्म होगा। ये सफ़र 14 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी को ख़त्म हो जाएगा। बता दें इसके पीछे जो संस्था सहयोग कर रही है वो है नौसेना वेलनेस और वेलफेयर एसोसिएशन (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए )। इसके साथ ही इस विशेष अभियान में मैसर्स जीप इंडिया का भी सहयोग रहेगा।
'शी इज अनस्टॉपेबल (वह अजेय है)' के नारे और टैग लाइन 'सोर हाई (ऊंची उडान)' के साथ नई दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से लोंगेवाला (राजस्थान) के युद्ध स्मारक तक ये कार के जरिए मार्च निकाला जाएगा। इसके साथ ही जो रूट अपनाया जाएगा वो है दिल्ली, जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, लोंगेवाला और जोधपुर।
कई संस्थाओं के सहयोग से हो रहा है मार्च
वर्चुअल माध्यम के जरिए नौसेना प्रमुख पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी एडमिरल आर हरि कुमार और एनडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष श्रीमती कला हरि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से इस कार मार्च को मंगलवार को हरी झंडी दिखाएंगी। ईवीओ इंडिया, फेमिना और मैरियट समूह ने इसमें हिस्सेदारी की है। इसके साथ ही अपैरल इंडिया, डीएलएफ प्रोमेनेड और लक्सोटिका समूह ने इसमें समर्थन दिया है।
बता दें भारत आज़ादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके साथ ही अग्निवीर जैसी एक नई योजना हाल ही में शुरू की गई है। ऐसे में अमृत महोत्सव के तहत वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देना और अग्निवीर योजना के प्रति महिला युवतियों को जागरूक करना इस रैली का प्रमुख उद्देश्य रहेगा।