Advertisment

अचंभा! सेल्फी ने बचाई जान, फोटो में दिखी असामान्य आंख ने खोला ब्रेन ट्यूमर का राज

कभी सोचा है कि आप एक सामान्य सी सेल्फी लेते हैं और कुछ ही समय बाद आपको पता चलता है कि आपको एक गंभीर बीमारी है? यह अविश्वसनीय लग सकता है, लेकिन यह अमेरिका की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ है।

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Woman Discovers Tumor After Noticing Oddity in Photo

Image credit: Facebook/Megan Troutwine

Woman Discovers Tumor After Noticing Oddity in Photo : कभी सोचा है कि आप एक सामान्य सी सेल्फी लेते हैं और कुछ ही समय बाद आपको पता चलता है कि आपको एक गंभीर बीमारी है? यह अविश्वसनीय लग सकता है, लेकिन यह अमेरिका की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ है। उन्होंने अपनी सेल्फी में चेहरे पर कुछ असामान्य देखा, जिसने उनकी जिंदगी ही बदल दी। 

Advertisment

अचंभा! सेल्फी ने बचाई जान, फोटो में दिखी असामान्य आंख ने खोला ब्रेन ट्यूमर का राज

फोटो में छिपा संकेत 

फ्लोरिडा की रहने वाली मेगन ट्राउटवाइन न्यूयॉर्क में अपनी बहन से मिलने गई थीं। घूमने के दौरान रॉकफेलर सेंटर जाते वक्त उन्होंने एक सेल्फी ली। बाद में फोटो देखने पर उन्हें अपनी एक आंख थोड़ी नीचे की ओर झुकी हुई दिखाई दी। यह उन्हें अजीब लगा और घर वापस आते ही उन्होंने न्यूरोलॉजिस्ट से सलाह ली।

Advertisment

जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

डॉक्टर ने एमआरआई कराने की सलाह दी। जांच के नतीजे चौंकाने वाले थे। मेगन के दिमाग में एक गांठ पाई गई, जो तेजी से बढ़ रही थी। जांच रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें मेनिनजियोमा नाम का ब्रेन ट्यूमर था, जो ब्रेन कैंसर का एक आम प्रकार है। पता चलते ही उन्होंने तुरंत टैम्पा के मोफिट कैंसर सेंटर में इलाज शुरू कराया। पहले ट्यूमर को निकालने के लिए सर्जरी की गई। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में एक और जांच में उनके दिमाग में एक दूसरा ट्यूमर, ग्लियोमा पाया गया।

लगातार निगरानी जरूरी

Advertisment

डॉक्टरों के अनुसार, ग्लियोमा धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा और मेगन को अपनी सेहत पर लगातार निगरानी रखनी होगी। साथ ही, जांच में पता चला कि मेगन में पीटीईएन जीन म्यूटेशन है, जिससे उन्हें अन्य तरह के कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 से उन्हें ब्रेस्ट और यूटराइन कैंसर भी हो चुका है, जिनका सफलतापूर्वक इलाज हुआ है। हालांकि, बीमारी से लड़ने के दौरान उन्हें कई सहायक और प्रेरणादायक लोगों से भी मिलने का मौका मिला।

दूसरों की मदद का संकल्प

न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में मेगन कहती हैं, "भले ही कैंसर मेरी पसंद नहीं था, मगर अब मैं जहां हूं और जो कुछ भी झेला हूं, उसे मैं किसी चीज के लिए नहीं बदलना चाहती। अब मैं अपने काम के जरिए उन लोगों की मदद कर सकती हूं, जो जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कई लोग ऐसे हालात में अकेले होते हैं, उनके लिए सहारा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"

Advertisment

यह कहानी हमें सतर्क रहने और अपनी सेहत का ध्यान रखने की सीख देती है। अगर आपको कोई भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। साथ ही, मेगन की हिम्मत और दूसरों की मदद करने के जज्बे से हम सीख सकते हैं। परिस्थिति कैसी भी हो, हम सब दुनिया को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते हैं।

Tumor सेल्फी ने बचाई जान सेल्फी
Advertisment