/hindi/media/media_files/Yhc3XWimVKpDq3dI210I.png)
File Image
Woman Stabbed To Death In Hapur Body Thrown Near Crematorium: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है जिसने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। एक अज्ञात महिला की बेरहमी से हत्या कर उसका शव श्मशान के पास फेंक दिया गया। महिला के शरीर पर चाकुओं से किए गए कई वारों के निशान हैं और उसका चेहरा व गर्दन कुत्तों द्वारा नोचा हुआ पाया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले में कई गंभीर बिंदुओं पर जाँच चल रही है।
हापुड़ में महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या, श्मशान के पास फेंका गया शव
हापुड़ जिले के शिवगढ़ी श्मशान स्थल के पास मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। वह सामान्य लाल कुर्ता, सफेद सलवार और सफेद दुपट्टा पहने हुए थी। पैरों में जूती थी। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में महिला की पीठ पर धारदार हथियार से किए गए गहरे घाव पाए गए, जिससे स्पष्ट है कि उसकी हत्या चाकुओं से गोदकर की गई है।
खबरों के अनुसार, सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला का चेहरा और गर्दन कुत्तों द्वारा नोच लिया गया था, जिससे उसकी पहचान करना कठिन हो गया। हालांकि, पुलिस को महिला के दोनों हाथों पर बने टैटू दाहिने हाथ पर 'ॐ' और बाएं हाथ पर 'AB' के आधार पर उसकी पहचान के प्रयासों में मदद मिल सकती है।
पुलिस द्वारा इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, लेकिन शव को घटनास्थल तक लाते हुए कोई व्यक्ति या वाहन नजर नहीं आया। इससे पुलिस को शक है कि शव को खेतों की ओर से या रामपुर रोड की दिशा से लाकर यहां फेंका गया होगा।
एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि आरोपी महिला के शव को जलाने की मंशा से श्मशान स्थल लाए थे, लेकिन पास में आबादी होने और किसी की मौजूदगी के चलते वे अपने इरादों में सफल नहीं हो पाए और शव को वहीं फेंककर भाग निकले।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस महिला की पहचान व आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को प्राथमिकता दी जा रही है।