/hindi/media/media_files/w3fwh0Dxfi9XXoOrHKyw.png)
File Image
Woman's Body Discovered in Bag Inside Bed Box in Delhi's Vivek Vihar: दिल्ली के विवेक विहार स्थित DDA फ्लैट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस को एक महिला का शव बेड बॉक्स के अंदर बैग में बंद मिला। शव को कंबल में लपेटकर रखा गया था और ऊपर अगरबत्ती जल रही थी, जिससे बदबू को दबाने की कोशिश की गई थी। पुलिस को इस वारदात की जानकारी तब मिली जब स्थानीय लोगों ने घर से तेज दुर्गंध आने की सूचना दी। घटना की जांच जारी है और घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली के विवेक विहार में बेड बॉक्स के अंदर बैग में मिला महिला का शव, जांच जारी
विवेक विहार के सत्यम एन्क्लेव स्थित फ्लैट नंबर 118ए में यह सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो बेड बॉक्स में एक बैग रखा हुआ था, जिसमें महिला का शव कंबल में लिपटा हुआ था। शव के ऊपर अगरबत्ती रखी हुई थी, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि बदबू को दबाने का प्रयास किया गया था। शव की हालत को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मौत करीब तीन दिन पहले हुई होगी।
#WATCH | Delhi: A dead body of a woman was found inside the bed-box in a house in Shahdara's Vivek Vihar
— ANI (@ANI) March 28, 2025
(Earlier visuals from the spot) https://t.co/pC4GMwt2La pic.twitter.com/MlpHZpj21E
पुलिस जांच में जुटी, मकान मालिक हिरासत में
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में ले लिया। उनकी उम्र 50 से 60 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि इस घटना से उनका कोई संबंध है या नहीं। मृतक महिला की उम्र 30 से 50 साल के बीच बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
फ्लैट में खून के निशान मिले
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) के अनुसार, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर बाहर से बंद था और पिछले दरवाजे के पास खून के निशान मिले। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, दिल्ली पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और महिला की पहचान व हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
#WATCH | Delhi: Shahdara Addl DCP Neha Yadav says, "We received a call at 4.37 that a foul smell was coming out of a house. The no. of the house is 118 A, Satyam Enclave. Jhilmil Colony. These are DDA flats in Vivek Vihar. The owner of the house is Vivekanand Mishra, aged 50-60… pic.twitter.com/EakH0UOgUu
— ANI (@ANI) March 28, 2025