UP Police: यूपी के गाजियाबाद से यूपी पुलिस को लेकर एक वायरल वीडियो सामने आ रही है। यूपी पुलिस को बिना हेलमेट घूमना भारी पड़ गया जब स्कूटी में बैठी दो लड़कियों ने उनसे ही उनकी इस गलती पर सवाल उठाने खड़े कर दिए। वीडियो 1 मिनट 28 सेकेंड का है और पूरी तरह वायरल हो गया है।
मालूम हो अक्सर पब्लिक के ऊपर बिना हेलमेट यात्रा करने पर पुलिस के जरिेए चालान काट दिया जाता है। पब्लिक को ये चालान बहुत खलता है। ट्रेफिर नियमों के अनुसार बिना हेलमेट ट्रैफिक करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में हेलमेट के साथ ही ट्रेवल करना होता है। इस मामले में जब ट्रैफिक नियमों के रखवाले ही नियमों का उल्लंघन करते नजर आए तो दो लड़कियों ने उनसे सवाल खड़े कर दिेेेए।
क्या है मामला
इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो के अनुसार एक बाईक पर दो यूपी पुलिस जवान बिना हेलमेट ट्रेवल करते नजर आ रहे हैं। वहीं पीछे से स्कूटी में बैठी लड़कियां जिनका हेलमेट नजर आ रहा है, उन बाइक सवार पुलिसवालों का पीछा करती नजर आ रही हैं। लड़किया पीछा करते हुए पुलिसवालों से पूछ रही हैं कि उनका हेलमेट कहां है? वीडियो में लड़कियों ये पूछती भी नजर आ रही हैं कि जो रूल्स पब्लिक पर अप्लाई होते हैं वो क्या उनके लिए नहीं हैं? इस तरह स्कूटी में बैठी लड़किया लगातार उनसे सवाल करती हुई उनका पीछा करती नजर आ रही हैं। वहीं जवाब में पुलिसवाले लड़कियों को इसका कुछ भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
क्या हुई कार्रवाई
ट्विटर में वायरल होते वीडियो की मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस ने एक्शन लिया। गाजियाबाद पुलिस ने दोनोंं ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक-एक हजार रुपए का चालान काटा और ट्विटर में इसको पोस्ट भी किया। इस तरह कार्रवाई के जरिए ये साबित हो गया कि ट्रेफिक नियम सबके लिए एक समान हैं। बता दें वीडियो में इसको लेकर लड़कियों ने सवाल भी किए हैं।
इन दोनों पक्षों से अलावा भी एक पक्ष ट्विटर यूजर्स का था जिन्होंने पूरी वीडियो को देखते हुए कॉमेंट्स किए हैं। कहीं ट्विटर यूजर्स कार्रवाई की सराहना करते नजर आ रहे हैं तो कहीं वीडियो का मजा ले रहे हैं।