Advertisment

Heart Attack After Corona Vaccine : कोरोना वैक्सीन लगने से महिला की हुई मौत, आया हार्ट अटैक

author-image
Swati Bundela
New Update

Heart Attack After Corona Vaccine  - यह मामला न्यूजीलैंड का है जहाँ एक महिला ने कोरोना की फाइजर वैक्सीन लगवाई और उसके बाद उसकी मौत हो गयी। ऐसा अभी तक पहला मामला ही सामने आया है। मौत होने के कारण दिल से सम्बंधित मायोकार्डिटिस है जो कि वैक्सीन लगने का ही एक रेयर साइड इफ़ेक्ट है। अब आप सोच रहे होंगे मायोकार्डिटिस होता क्या है? मायोकार्डिटिस एक दिल की बीमारी होती है जिससे आपको दिल में सूजन आ जाती है और दिल तक अच्छे से ऑक्सीजन पहुंचने में दिक्कत होती है। यह बहुत ही रेयर साइड इफ़ेक्ट है और ऐसा पहला मामला पहली बार ही सामने आया है।

Advertisment

इंडिया में कोरोना की कंडीशन क्या है?

फ़िलहाल इंडिया में डेल्टा वैरिएंट ने आफत मचा रखी है और एक वैक्सीन के सिंगल डोज़ से तो इसके खिलाफ बहुत कम प्रोटेक्शन ही होता है। दूसरे डोज़ से इतना प्रोटेक्शन हो सकता है कि आप सीरियस नहीं होंगे। हमें ये याद रखने की जरुरत है कि कोरोना की वैक्सीन हमें पूरी तरीके से बीमारी से नहीं बचती है बस बीमारी को गंभीर होने से बचाती है।

Pfizer वैक्सीन का पहला डोज़ कोरोना के खिलाफ 33 % इफेक्टिव है और दूसरा डोज़ 88 % इफेक्टिव। इसके बाद AstraZeneca वैक्सीन पहले डोज़ के बाद 33 % और दूसरे के बाद 60 % तक इफेक्टिव है।

Advertisment

अभी फिल्हाल जो वैक्सीन इंडिया में इस्तेमाल की जा रही है उनके खिलाफ भी ये इसी तरीके से असरदार होगा। वैक्सीन और डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर अभी सब जगह स्टडीज चल रही हैं।

डेल्टा के ऊपर वैक्सीन का असर भी कम होता है। एक वैक्सीन के सिंगल डोज़ से तो इसके खिलाफ बहुत कम प्रोटेक्शन ही होता है। दूसरे डोज़ से इतना प्रोटेक्शन हो सकता है कि आप सीरियस नहीं होंगे। हमें ये याद रखने की जरुरत है कि कोरोना की वैक्सीन हमें पूरी तरीके से बीमारी से नहीं बचती है बस बीमारी को गंभीर होने से बचाती है।







न्यूज़
Advertisment