Advertisment

MP News: महिलाओं ने शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बनाई मूसल सेना

न्यूज़ : मध्य प्रदेश के सतना जिले के बड़ा इटामा में शराब को लेकर एक जबरदस्त एक्शन ले लिया गया है। बड़ा इटामा की महिलाओं ने मूसल सेना को बना लिया है। मूसल सेना हाथ में मूसल लिए रहती है और शराब के विरुद्ध एक्शन लेगी।

author-image
Prabha Joshi
New Update
मध्य प्रदेश मूसल सेना, image credit NBT news

मध्य प्रदेश में शराब के विरुद्ध बनी मूसल सेना

MP News: आए-दिन शराब को लेकर कोई-न-कोई मामला सामने नजर आ ही जाता है। इसी बीच मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक गांव से शराब को लेकर एक सराहनीय खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश में गांव की महिलाओं ने मूसल सेना बनाई है जो शराब प्रेमियों पर तुरंत कार्रवाई करती है। 

Advertisment

मालूुम हो शराब को लेकर हर राज्य में कोई-न-कोई काम आजकल चल ही रहा है। कहीं शराब को लेकर खुद राज्य सरकार को ही घेर रखा है तो कहीं शराब पूरी तरह बैन है। वहीं बहुत-सी जगह ऐसी हैं जहां सरकार और प्रशासन से इतर लोगों ने खुद शराब को लेकर कमर कस ली है। इसी की एक मिसाल है मध्य प्रदेश के सतना जिले का बड़ा इटामा। 

क्या है मामला 

मध्य प्रदेश के सतना जिले के बड़ा इटामा में शराब को लेकर एक जबरदस्त एक्शन ले लिया गया है। बड़ा इटामा की महिलाओं ने अब खुद निश्चय कर लिया है कि वो शराब को लेकर नकेल कसेंगी। इसके लिए यहां की महिलाओं ने मूसल सेना को बना लिया है। मूसल सेना हाथ में मूसल लिए रहती है। 

Advertisment

क्या है मूसल सेना का काम 

बड़ा इटामा में महिलाओं द्वारा बनाई गई मूसल सेना का काम है गांव में किसी भी ऐसे शख्स को प्रवेश न देना जो शराब की बोतल हाथ में लिए हो या शराब पीकर आया हो। ये महिलाएं कड़क एक्शन लेकर गांव भर के लिए मिसाल बन गई हैं। इसके साथ ही ये मूसल सेना गांव में किसी भी तरह की शराब की बिक्री के खिलाफ भी एक्शन लेगी। बता दें खबर के अनुसार पंचायत के हिसाब से ऐसे लोगों पर दस हजार रुपए का जुर्माने का प्रावधान किया गया है। वहीं अगर किसी कारणवश कोई दस हजार रुपए जुर्माना नहीं भरता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। 

क्यों बनाई ये मूसल सेना 

Advertisment

दरअसल गांव की महिलाएं शराब को लेकर बहुत ज्यादा परेशान थीं। खबर के अनुसार महिलाओं का कहना है कि यहां अवैध रूप से शराब बेची जाती रही है। वहीं गांव के लोग शराब माफियाओं से मिलकर इसे बेचना शुरु कर देते हैं। शराब पीकर घर पर आए लोग घर का माहौल खराब करते हैं। इन्हीं सब कारणों के चलते मूसल सेना को बनाया गया। 

MP News मध्य प्रदेश मूसल सेना बड़ा इटामा सतना
Advertisment