Advertisment

हिमाचल चीफ मिनिस्टर के घर के बाहर महिला ने नवजात बच्चा छोड़ा

author-image
Swati Bundela
New Update
महिला ने नवजात बच्चा छोड़ा - ये मामला हिमाचल प्रदेश का है जहाँ एक महिला ने हिमाचल के चीफ मिनिसेर इ घर के बाहर अपना बच्चा छोड़ दिया।  महिला ने कमला नेहरू हॉस्पिटल के पास मिनिस्टर के रेजिडेंस के पत्तर पर अपना बीटा छोड़ा था।  कहाँ जा रहा है ये महिला शादी शुदा नहीं थी।  महिला को 5 घंटे के अंदर ही पुलिस ने पकड़ लिया था और उसके खिलाफ FIR भी दर्ज कर दी थी।

Advertisment

पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा ?



पुलिस का कहना है कि हमने
Advertisment
माँ को कुछ ही घंटों में ट्रेस कर लिया है और कानूनी कार्यवाही चालू कर दी है। इस महिला का पता इन्होंने खून के धब्बों का पीछा कर के लगाया।  पुलिस उस नवजात बच्चे को छोटा शिमला हॉस्पिटल से इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज भी लेकर गयी जहाँ पर बच्चे का ट्रीटमेंट किया गया और वो खतरे से बाहर है बताया गया।

महिला के ऊपर क्या धरा लगी है ? महिला ने नवजात बच्चा छोड़ा

Advertisment


चीफ मिनिस्टर की सिक्योरिटी ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी थी जिसके बाद इस बच्चे के बारे में सबको पता लग पाया।  माँ की हालत भी अभी थोड़ी ठीक नहीं है और जैसे ही उसकी तबियत ठीक होगी उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।  माँ के ऊपर IPC सेक्शन 317 लगा है जो 12 साल से छोटे बच्चे को छोड़ने के लिए लगाया जाता है।

एक और कहानी जहाँ नींबू पानी बेचने वाली महिला बनी पुलिस अफसर

Advertisment


केरल की रहने वाली एनी शिवा ने दिखाया कि महिलाएं किसी से कम नहीं परिस्तिथि चाहें जैसी भी हो ये उस से निखर कर उभरती हैं। एनी केरल में आइस क्रीम और लेमन जूस बनाया करती थीं और इन्होने नहीं सोचा था कि ये इसी शहर में एक पुलिस अफसर बनेगीं।



ये सिर्फ 18 साल की थीं जब ये 6 महीने के बच्चे के सड़क पर आ गयी थीं। इनके परिवार वालों ने और हस्बैंड ने इनको छोड़ दिया था। ये अब केरल के वरकाला पुलिस स्टेशन में सुब इंस्पेक्टर बन गयी हैं।
न्यूज़
Advertisment