Women Mahakal Video Viral: महिला ने महाकाल मंदिर में जाकर फिल्मी गाने पर बनाई वीडियो, FIR हुई दर्ज

author-image
Swati Bundela
New Update

महिला ने महाकाल मंदिर में जाकर फिल्मी गाने पर बनाई वीडियो, FIR हुई दर्ज

Advertisment

उज्जैन के ही एक रहने वाले व्यक्ति राकेश पुत्र शंकरलाल ने इस मामले को लेकर महाकाल ठाणे में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। यह महिला इंदौर की रहने वाली थी और उनके ऊपर धरा 188 लगाकर कार्यवाही की गयी थी। उन पर आरोप हैं कि इन्होंने गाइडलाइन्स न मानने का पाप किया है। इन पर आरोप हैं कि इन्होंने लोगों के रिलीजियस भावनाओं को ठेस पहुचायी है।

जब यह मामला जरुरत से ज्यादा बढ़गया था तब इस इंदौर निवासी महिला ने सभी से माफ़ी मंगली थी और इसके इंस्टाग्राम से वीडियो हटा दी थी। इस महिला का नाम मनीषा रोशन है और इन्होंने महाकाल के मंदिर में वीडियो शूट की थी। यह गाना इन्होंने ओम्कारेश्वर मंदिर के पिलर के पास वीडियो बनाई थी। इस वीडियो में यह फिल्मी गाने पर डांस कर रही थीं और इस पर कई लोगों ने आप्पति जताई थीं।

महाकालमंदिर पर लाखों लोग अपनी आस्था के साथ आते हैं और ऐसे में इस जगह पर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाना और पोस्ट करना एकदम गलत है। ऐसा करने से कई लोगों के सेंटीमेंट्स को ठेस पहुँचती हैं और उनको यह पसंद नहीं आता है।

लोगों ने मिलकार और पंडित के विद्रोह से आखिरकार इस महिला का वीडियो हटा दी गयी थीं और महिला ने सभी से उसके इस काम के लिए माफ़ी भी मांग ली थी। आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए लोग कुछ भी करने लगे हैं और बहुत रिस्क लेने लगे हैं। कई बार लोग बीच रोड पर खड़े होकर वीडियो बनाते हैं तो कभी भीड़ में घुसकर वीडियो बनाते हैं।
न्यूज़