Advertisment

इंडियन-ओरिजिन साइंटिस्ट ने वर्क फ्रॉम होम करके फिफ्थ स्टेट ऑफ मैटर बनाई

author-image
Swati Bundela
New Update
डॉ. अमृता गाडगे ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान घर से काम करते हुए मैटर की पांचवी स्टेट (Fifth State Of Matter) का निर्माण किया है।  उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल करके सभी एक्सपेरिमेंट्स किये। लैब न्यूज़ के अनुसार, ससेक्स यूनिवर्सिटी (Sussex University) में क्वांटम सिस्टम्स एंड डिवाइसेस लेबोरेटरी में काम करने वाले डॉ. गाडगे ने बोस-आइंस्टीन कंडेनसेट (Bose-Einstein Condensate) बनाया है - जिसे  मैटर का पाँचवाँ स्टेट माना जाता है (जहाँ सभी कोल्ड एटम्स एक साथ मिल जाते है) । यूनिवर्सिटी के क्वांटम डिपार्टमेंट के रीसर्चर्स का मानना ​​है कि यह पहली बार है जब किसी ने लैब से दूर रहकर बोस-आइंस्टीन कंडेनसेट बनाया है।
Advertisment


इंडियन ओरिजिन की फिजिसिस्ट लैब से दो मील दूर रहती हैं। उन्होंने लेजर और रेडियो रेज़ को कण्ट्रोल करने और बीईसी बनाने के लिए अपने कंप्यूटर पर तकनीक का इस्तेमाल किया। अब, रीसर्चर्स का कहना हैं कि यह उपलब्धि अंतरिक्ष या पानी के अंदर क्वांटम तकनीक के ब्लू प्रिंट्स तैयार कर सकती है।
Advertisment

और पढ़िए: 70 प्रतिशत माताएँ अपने बच्चे के पालन पोषण के लिए इंटरनेट पर निर्भर है : सर्वे
Advertisment

मैटर की पाँचवी स्टेट क्या है?


पांचवीं स्टेट की डेवलपमेंट रिसर्च बाकी चार स्टेट्स - सॉलिड, लिक्विड, गैस और प्लाज्मा के बनने के बाद होती है। पीटर क्रुजर, ससेक्स यूनिवर्सिटी में एक्सपेरिमेंटल फिजिक्स के प्रोफेसर ह। उनका मानना ​​है कि मैटर की पांचवीं स्टेट "गैस में एटम्स के आयनाइज़ होने पर बनती है।
Advertisment

रीसर्चर्स का कहना हैं कि यह उपलब्धि अंतरिक्ष या पानी के अंदर क्वांटम तकनीक के ब्लू प्रिंट्स तैयार कर सकती है।


एक्सपेरिमेंट के बारे में बात करने पर और उसके सफल रिजल्ट के बारे में उन्होंने कहा, "हम सभी बेहद उत्साहित हैं कि हम लॉकडाउन के दौरान लैब से दूर रहकर भी अपने एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।"
Advertisment

"यह रिसर्च 1920 के दशक के मध्य से अल्बर्ट आइंस्टीन और भारतीय फिजिसिस्ट सत्येंद्र नाथ बोस की भविष्यवाणी पर आधारित है जिसमें कहा गया था कि क्वांटम मेकेनिक्स का इस्तेमाल करके बहुत सारे पार्टिकल्स एक पार्टिकल के रूप में काम कर सकते है, इस तरह ही मैटर की पांचवी स्टेट का रिसर्च किया गया"  पीटर ने कहा।

Advertisment
और पढ़िए: 23 वर्षीय भारतीय मूल की डॉक्टर ने मिस इंग्लैंड का ताज जीता

यूनिवर्सिटी के क्वांटम डिपार्टमेंट के रीसर्चर्स का मानना ​​है कि यह पहली बार है जब किसी ने लैब से दूर रहकर बोस-आइंस्टीन कंडेनसेट बनाया है।

Advertisment

डॉ गाडगे की मेहनत


 जब डॉ गाडगे से उनके मुश्किल एक्सपेरिमेंट्स और कॅल्क्युलेशन्स के बारे में पूछा गया और वह इसे अपने घर से कैसे कर पाईं, तो उन्होंने बताया, “रिसर्च टीम लॉकडाउन में घर से काम कर रही है और इसलिए हम हफ्तों तक अपनी लैब में नहीं जा पाए हैं। । अगर हम लैब में काम करते तो प्रोसीजर बहुत स्लो होता क्योंकि एक्सपेरिमेंट अनस्टेबल है और हमे हर रन के बीच में 10 से 15 मिनट का कूलिंग टाइम देना था। "

उन्होंने बताया, "यह स्पष्ट रूप से कुशल नहीं है और मैन्युअल तरीके से करने के लिए काफी लॅबोरियस तरीका है क्योंकि मैं घर पर सिस्टेमेटिक स्कैन करने या इनस्टेबिलिटी को ठीक करने में सक्षम नहीं हूं जैसे कि मैं लैब में काम कर सकती थी। लेकिन हम अपनी रिसर्च को जारी रखने के लिए दृढ़ थे, इसलिए हम घर बैठकर अपने एक्सपेरिमेंट करने के नए तरीके तलाश रहे थे । "
मनी और इन्वेस्टिंग Amruta Gadge Fifth State Of Matter Researchers WorkFromHome डॉ. अमृता गाडगे रीसर्चर्स वर्क फ्रॉम होम
Advertisment