Yami Gautam & Aditya Dahar marriage : शादी के बाद पहली फोटो हुई वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update


यामी की इस फोटोज में यामी ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है और बहुत सुन्दर बैकग्राउंड में हस्बैंड के साथ खड़ी हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा था परिवार वालों के आशीर्वाद से आज हम इस शादी के बंधन में बंधे। यामी ने और इनके हस्बैंड ने साथ मिलकर 2019 में उरी फिल्म में भी काम किया था । ये आदित्य की पहली डायरेक्टोरियल फीचर फिल्म थी और बहुत हिट हुई थी।

यामी गौतम ने मेहँदी की किसी फोटो पोस्ट की ?


यामी ने पीले सलवार सूट में इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की। ये इनकी शादी के मेहँदी के फंक्शन की हैं इन्होंने हांथों में मेहँदी लगा रखी है और साइड में इनके दूल्हे आदित्य धार भी नज़र आ रहे हैं। फोटोज के कैप्शन में इन्होंने लिखा ” ओ डिअर वन, व्हाई वरी ? जो आपके लिए बना है वो आपको एक दिन ढूंढ ही लेगा ।

कब की थी यामी गौतम ने शादी ?


यामी गौतम ने फिल्म निर्देशक आदित्य धार से 4 जून को एक निजी समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की। नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ इस खबर की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

बाद में दिन में, शादी समारोह से कुछ और तस्वीरें जोड़े के फैन पेजों पर सामने आईं। तस्वीरों में गौतम लाल साड़ी में दुपट्टे के साथ धार के साथ शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में एक रिश्तेदार भी पैरों में पायल लगाए नजर आ रहा है।

वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और विक्रांत मैसी जैसी कई हस्तियों ने इस जोड़े को शादी की बधाई दी।फिल्म निर्माता आदित्य धर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने विवाह समारोह की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारे परिवार के आशीर्वाद से, हमने आज एक अंतरंग विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं। हमने इस खुशी के मौके को अपने परिवार के साथ मनाया। जैसे ही हम प्यार और दोस्ती की यात्रा शुरू करते हैं, हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।”
एंटरटेनमेंट