Yami Gautam Dasvi Poster Out: फिल्म दसवी का पोस्टर हुआ रिलीज़, सख़्त छोरी दिखी यामी

author-image
Swati Bundela
New Update


यामी गौतम अपनी नयी फिल्म जल्द ही रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का नाम है दसवी और इसका पहला पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। इस के लगातार तीन पोस्टर शेयर किये गए हैं जिस में पोस्टर के साथ किरदार के बारे में बताया गया है।

Advertisment

Yami Gautam Dasvi Poster Out

सबसे पहले यामी का खुद का जिस में यह पुलिस की यूनिफार्म में दिख रही हैं। इस में लिखा "पावर, पोजीशन या मक्खन लगाने से न पिघलती ये सख्त छोरी। मिलिए ज्योति देसवाल से।" इसके साथ ही यामी ने अपनी इंस्टा पोस्ट में बताया कि फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ होने वाला है।

इसके दूसरे करैक्टर हैं अभिषेक बच्चन। इस में यह हाँथ छोड़कर पगड़ी लगाकर नज़र आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है "जेल से दसवी करने निकले है यह। मिलिए गंगाराम चौधरी से।"

इसके बाद तीसरी करैक्टर हैं निम्रत कौर। पोस्टर में यह परेशान और शादीशुदा नज़र आ रही हैं। इनके पोस्टर में इनका नाम बिमला देवी चौधरी लिखा है और इनकी पोजीशन चीफ मिनिस्टर की लिखी है। इनके पोस्टर के कैप्शन में लिखा है "दिखे बहुत भोली पर है बड़ी स्मार्ट मिलिए बिमला देवी चौधरी से।

Advertisment

दसवी फिल्म कहाँ रिलीज़ की जाएगी?

यह फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाएगी और इसको आप नेटफ्लिक्स और Jio सिनेमाज पर देख सकते हैं 7 अप्रैल से। यह फिल्म अभिषेक बच्चन की 5th OTT रिलीज़ है और इसको देखते हुए अभिषेक ने खुद को OTT के बच्चन भी कहा। इससे पहले इनकी Breathe, Ludo, Sons of Soil और The Big Bull फिल्म रिलीज़ हो चुकी हैं।

दसवी फिल्म की शूटिंग पिछले साल मार्च में ही खत्म हो चुकी थी और उस वक़्त यामी ने इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था कि “Annnnnd it’s a wrap on Dasvi for me! Saying goodbyes on certain film sets are difficult because of the amazing and memorable teamwork you’ve had!”


न्यूज़ एंटरटेनमेंट