Yami Gautam marriage : मेहँदी की फोटोज इंस्टाग्राम की पोस्ट

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

यामी गौतम ने मेहँदी की किसी फोटो पोस्ट की ?


यामी ने पीले सलवार सूट में इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की। ये इनकी शादी के मेहँदी के फंक्शन की हैं इन्होंने हांथों में मेहँदी लगा रखी है और साइड में इनके दूल्हे आदित्य धार भी नज़र आ रहे हैं। फोटोज के कैप्शन में इन्होंने लिखा " ओ डिअर वन, व्हाई वरी ? जो आपके लिए बना है वो आपको एक दिन ढूंढ ही लेगा ।
Advertisment

कब की थी यामी गौतम ने शादी ?


Advertisment
यामी गौतम ने फिल्म निर्देशक आदित्य धार से 4 जून को एक निजी समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की। नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ इस खबर की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

बाद में दिन में,
Advertisment
शादी समारोह से कुछ और तस्वीरें जोड़े के फैन पेजों पर सामने आईं। तस्वीरों में गौतम लाल साड़ी में दुपट्टे के साथ धार के साथ शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में एक रिश्तेदार भी पैरों में पायल लगाए नजर आ रहा है।

वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और विक्रांत मैसी जैसी कई हस्तियों ने इस जोड़े को शादी की बधाई दी।फिल्म निर्माता आदित्य धर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने विवाह समारोह की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारे परिवार के आशीर्वाद से, हमने आज एक अंतरंग विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं। हमने इस खुशी के मौके को अपने परिवार के साथ मनाया। जैसे ही हम प्यार और दोस्ती की यात्रा शुरू करते हैं, हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।”
Advertisment


Image Credit : Yami Gautam Instagram
एंटरटेनमेंट