Advertisment

YouTube CEO: भारतीय मूल के नील मोहन बने यूट्यूब के नए सीईओ

न्यूज़ : यूट्यूब क्रिएटर्स ने अपने ऑफ़ीशियल साइट के जरिए पूर्व सीईओ सुसान वोजसिसकी का नोट साझा किया है। आधिकारिक रूप से यूट्यूब के नए सीईओ भारतीय मूल के नील मोहन हुए घोषित।

author-image
Prabha Joshi
New Update
नील मोहन यूट्यूब

भारतीय मूल के नील मोहन यूट्यूब के नए सीईओ

YouTube CEO Neel Mohan: भारत के लिए फिर एक पल गौरव का आ गया है। यूट्यूब के सीईओ पद के लिए भारतीय मूल के नील मोहन आधिकारिक रूप से घोषित किए गए हैं। पूर्व सीईओ सुसान वोजिकी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए यूट्यूब के सीईओ पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। बता दें इस समय भारतीय मूल के लोग विश्वस्तरीक टैक कंपनियों के उच्च पदों में अपना परचम लहरा रहे हैं। फिर एक नई ख़बर ने भारतीयों में ख़ुशी की लहर दौड़ा दी है। 

Advertisment

भारतीय मूल के नील मोहन यूट्यूब के नए सीईओ

यूट्यूब की मुख्य कंपनी अल्फ़ाबेट इंक ने ने गुरुवार 16 फरवरी को इस बात की पुष्टि की। कंपनी ने कहा कि भारतीय मूल के नील मोहन अब यूट्यूब के अगले सीईओ होंगे। इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक़ नील मोहन यूट्यूब के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट के तौर पर भी अपनी भूमिका देंगे। 

बता दें इस समय नील मोहन यूट्यूब में चीफ़ प्रोडक्ट आफ़िसर के रूप में कार्यरत है। उन्होंने नवंबर 2015 में यूट्यूब को ज्वाइन किया था। इसके साथ ही नए यूट्यूब सीईओ नील मोहन ने अपने करिअर की शुरुआत माइक्रोसॉफ़्ट में इंटर्नशिप से की थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए पूरी करके की है। इसके साथ ही उन्होंने इससे पहले बड़ी कंपनी एक्सेंचर में भी कार्य किया है। वे अपना सीईओ का पद 49 वर्ष की उम्र में संभालेंगे।

Advertisment

सुसान वोजसिसकी ने दिया इस्तीफ़ा

वहीं यूट्यूब क्रिएटर्स ने अपने ऑफ़ीशियल साइट के जरिए पूर्व सीईओ सुसान वोजसिसकी का नोट साझा किया है। पूर्व यूट्यूब सीईओ सुसान वोजसिसकी ने इस नोट को शेयर करते हुए इस पर ट्वीट भी किया है। यूट्यूब के नए सीईओ नील मोहन इससे पहले पूर्व सीईओ सुसान वोजसिसकी के सहयोगी के रूप में एक लंबे समय से थे। उन्होंने लगातार यूट्यूब के लिए काम किया और किसी अन्य कंपनी की ओर रुख नहीं किया।

बता दें इस समय गूगल, आईबीएम, माइक्रोसॉफ़्य और एडोब जैसी बहुत-सी कंपनियों में भारतीय मूल के अफ़सर हैं। इस समय यूट्यूब एक सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो शेयरिंक ऐप के रूप में काम कर रहा है। यूट्यूम में हर रोज़ नए चैनल बन रहे हैं और व्लॉगर्स यूट्यूब में अपने व्लॉग्स बनाते हैं। आज भारतीय भी इसमें पीछे नहीं हैं। ऐसे में ये नई ख़बर उन लोगों के लिए ख़ुशी से कम नहीं है। 

नील मोहन Neel Mohan YouTube CEO यूट्यूब
Advertisment