New Update
/hindi/media/post_banners/LlUH1KqvKvJDLE50HuOY.jpeg)
यूट्यूब पर पुनीत कौर को भी किया था मैसेज
हाल ही में राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब पुनीत कौर ने भी इस मामले में दावा किया है, कि राज ने उन्हें अपने ऐप में काम करने के लिए मैसेज किया था। ये बात उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताई है। उन्होंने लिखा कि "ब्रो आपको हमारा वेरीफाइड वीडियो याद है जहां हॉट शॉट ऐप के लिए मेरे पास आए थे ? मैं तो मर गई."
पुनीत कौर को लगा था ये स्पैम
पुनीत ने दूसरी इंस्टा स्टोरी में हैरानी के साथ लिखती है कि "मैं सोच भी नहीं सकती ये आदमी लोगों को फांस रहा था। जब इसने मुझे डीएम भेजा था तो मुझे लगा ये एक स्पैम है! हे भगवान ये आदमी जेल में सड़े।"
उन्होंने एक वीडियो भी ऐड किया है जिसमें ये और दो अन्य लोग डीएम के बारे में चर्चा कर रहे हैं। उन्हें लगा था कि राज कुंद्रा का अकाउंट हैक हो गया है।
राज कुंद्रा पर लगाई गई है ये धाराएं
राज कुंद्रा पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (सामान्य इरादा), 292 और 293 ( अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शन से संबंधित) के अलावा आईटी एक्ट और आईआरडब्ल्यू धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
11 लोग हुए हैं गिरफ्तार
पुनीत कौर के अलावा और भी कई एक्ट्रेस मॉडल ने राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस मामले में 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।