/hindi/media/media_files/2025/04/16/VspyGxZJ1VXJFUNLbi97.png)
Photograph: (TOI)
A YouTuber woman along with her lover strangled her husband to death: हरियाणा से एक सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री सामने आई है जिसमें एक यूट्यूबर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर बनी नजदीकियों ने एक परिवार को उजाड़ दिया। यह मामला न सिर्फ रिश्तों के पतन की कहानी है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि आभासी दुनिया का जुनून किस हद तक इंसान को ले जा सकता है। पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज ने इस रहस्य को सुलझाया।
यूट्यूबर महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की गला घोंटकर की हत्या, CCTV फुटेज ने खोला राज
ख़बरों के अनुसार हरियाणा के हिसार जिले में यूट्यूबर रवीना ने अपने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर अपने पति प्रवीण की हत्या कर दी। रवीना और सुरेश की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी, जहां वे एक-दूसरे के साथ शॉर्ट वीडियो बनाने लगे थे। करीब डेढ़ साल से दोनों संपर्क में थे और यह बात प्रवीण को भी पता चल चुकी थी।
घटना 25 मार्च की है, जब रवीना अपने घर लौटी थी। उसी दिन प्रवीण ने रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इससे गुस्से में आए प्रवीण से झगड़ा हुआ और इसी दौरान रवीना और सुरेश ने मिलकर चुन्नी से उसका गला घोंट दिया। दिनभर रवीना सामान्य बर्ताव करती रही और रात करीब ढाई बजे, जब सब सो गए, तो सुरेश के साथ बाइक पर शव को ड्रेन में फेंकने ले गई।
#Haryana | A chilling CCTV footage from the #Bhiwani murder case has surfaced, showing a woman and her lover carrying her husband’s body on a motorcycle before dumping it in a drain.
— The Times Of India (@timesofindia) April 16, 2025
Know more 🔗 https://t.co/aDaQtUYLB2 pic.twitter.com/EAIDVBwojD
28 मार्च को प्रवीण का शव सड़ी-गली हालत में दिनोद रोड स्थित ड्रेन से बरामद हुआ। जब परिजनों ने पड़ताल की तो एक सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर तीन लोगों को देखा गया जिसमें बीच में मृत शरीर था और पीछे रवीना बैठी थी। यह देखकर पुलिस को शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर रवीना और सुरेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
प्रवीण की हत्या से उनका छह साल का बेटा मुकुल अनाथ हो गया है, जो अब अपने दादा और चाचा के साथ रह रहा है। रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी और इंस्टाग्राम पर उसके 34 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। इस मामले ने सोशल मीडिया की अंधी दौड़ और रिश्तों के ताने-बाने की सच्चाई को उजागर कर दिया है।