New Update
ट्वीट में क्या लिखा था
ट्वीट में ज़ायरा ने कुरान को कोट करते हुए कहा कि टिड्डियों का कहर और अन्य आपदाएं जो कि देखने को मिल रहीं हैं वो सब इंसानों के बुरे कर्मों का नतीजा है।
लोगों का क्या रिएक्शन था
ये बात लोगों को पसंद नही आई और उन्होंने ज़ायरा को आड़े हाथों ले लिया। लोगों ने ज़ायरा की पोस्ट को टिड्डी हमले को जस्टिफाई करने वाला बताया और इसकी कड़ी निंदा की।
जल्द ही ज़ायरा को हेट कमैंट्स मिलना शुरू होगये। इसको देखते ही ज़ायरा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कर दिए पर लोगों ने तब भी उन्हें नही छोड़ा। फेसबुक एकाउंट जहां पर उन्होंने ये पोस्ट डाला था वहां पर भी लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया।
लोगों ने सवाल किया कि जिन किसानों की फसल तबाह होरही है, वो गरीब किसान जो पूरे देश को खाना खिलाते हैं , उनको अल्लाह सज़ा क्यों देंगे क्या वो पापी हैं?
एक ने कमेंट किया कि इस मुश्किल के समय जहां हर जगह के लोग महामारी से लड़ रहे हैं ऐसे मे ये पोस्ट डालना लोगों को हताश करने का एक साधन है और ज़ायरा को लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए पॉजिटिव पोस्ट डालनी चाहिए और अपनी एजुकेशन को रिफ्लेक्ट करना चाहिए।
लेकिन कुछ ने ज़ायरा का सपोर्ट किया और कहा कि उन्होंने जो भी पोस्ट किया उसमे कुछ भी गलत नही था।
ज़ायरा का बॉलीवुड में सफर
ज़ायरा वसीम ने आमिर खान की फ़िल्म दंगल से फिल्मों में कदम रखा था। इस फ़िल्म में उन्होंने गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था।
उन्होंने सीक्रेट सुपरस्टार में लीड किरदार निभाया था और उनकी आखिरी फ़िल्म स्काई इस पिंक में उन्होंने आयशा चौधरी का किरदार निभाया था।
फिल्मों से कहा अलविदा
तीन फिल्मों के बाद उन्होंने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया और ट्वीट कर के कहा कि एक्टिंग की तारीफ होने पर उनका इमाम खतरे में आजाता है। फैन्स उनकी तारीफ ना करें इसलिए वो अपने एक्टिंग करियर को छोड़ रही हैं क्योंकि उनका धर्म सबसे ऊपर है।ज़ायरा वसीम कश्मीर से वास्ता रखती हैं और अभी वहीं रह रही हैं।
और पढ़िए- नव्या नवेली नंदा ने महिलाओं के लिए ऑनलाइन हेल्थकेयर पोर्टल लॉन्च किया