अलवर सामूहिक बलात्कार की पीड़ित राजस्थान पुलिस में भर्ती

author-image
Swati Bundela
New Update

“पुलिस कांस्टेबल के रूप में पीड़ित को नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया है। उन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र मिलेगा, “अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने पीटीआई को बताया।

Advertisment

एक दिन महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी जब आरोपी ने उन्हें रोका और सड़क किनारे एक रेत के टीले के पीछे ले गया। उन्होंने महिला के पति की पिटाई की, उसे बांध दिया और उसके सामने उसके साथ बलात्कार किया। शाम को जाने से पहले उस जोड़े को लगभग तीन घंटे तक बंदी बनाया गया था।

एक छठे आरोपी ने घटना का वीडियो शूट किया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

शुरुआत में, यह जोड़ा छिप रहा लेकिन आरोपी ने पति को फोन किया और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की। फिर पति ने परिवार के सदस्यों को घटना सुनाई और 30 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

भारत सरकार ने यह कदम उठाकर एक ऐतिहासिक फैसला किया है । ऐसे बहुत से मामले है जहाँ पर रेप पीड़िता काफी समय तक न्याय की माँग करती रह जाती है पर उसे कोई न्याय नहीं मिलता । इस  फैसले से  बहुत सी रेप पीड़ितों को अपने लिए न्याय मिलेगा और तो और उनका भरोसा सरकार पर भी न्याय के लिए मज़बूत होगा । भारत जैसे देश में ऐसे कितने ही रेप केस है जिनमे पीड़िता न्याय का इंतज़ार करती ही रह जाती है पर फिर भी उसे न्याय नहीं मिलता । इस तरह का कदम लोगो का विश्वास सरकार पे मज़बूत करेगा ।
#फेमिनिज्म