Advertisment

आइये जाने देश की पहली फुल टाइम महिला वित्त मंत्री की चुनौतियों को

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

वह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान पहली फुल -टाइम महिला रक्षा मंत्री भी थीं। दिलचस्प बात यह है कि इंदिरा गांधी ने कुछ समय के लिए दोनों मंत्रालयों का कार्यभार संभाला, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान केवल यही एक अतिरिक्त जिम्मेदारी उनके पास थी। तो आइये जानते हैं निर्मला सीतारमण को  पहली महिला फुल टाइम वित्तीय मिनिस्टर बनने पर किन चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा ?


  1. हालात पर काबू पाना



Advertisment

अब केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में, सीतारमण का पहला बड़ा काम अभी के वित्त वर्ष के लिए नियमित बजट तैयार करने में मंत्रालय का मार्गदर्शन करना हैं और फिर वो बजट जुलाई में पेश करना होगा। यह एक आसान काम नहीं होगा, क्योंकि उन्हें इसके लिए कई चुनौतियों का सामना करना होगा। उनकी पहली बड़ी चुनौती होगी हालात पर काबू पाना । हालांकि इस बात की आशंका है कि वित्त वर्ष 2019-20 की मौजूदा क्वार्टर  (अप्रैल-जून) के दौरान धीमी जारी रहने की संभावना है, लेकिन यह भी उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था आनेवाले क्वार्टर  (जुलाई-सितंबर) में रफ्तार पकड़ सकती है।


  1. इनकम टैक्स में लाभ



Advertisment

उनकी दूसरी बड़ी चुनौती खपत और निवेश दोनों को बढ़ावा दे रही है। लेकिन कुछ संकेत अशुभ होते हैं। जबकि अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन काम  हो गया था, ऑटो कंपनियों की मांग के कारण एक इन्वेंट्री मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को संबोधित करने के तरीकों में से एक है उपभोक्ताओं के हाथों में अधिक पैसा देकर इनकम टैक्स को कम करना।


  1. जी एस टी पर ध्यान देना



Advertisment

उनका तीसरा काम जीएसटी भरने को आसान बनाना हैं और सीमेंट जैसी वस्तुओं पर टैक्स  कम करना है। जीएसटी  के लिए नया रिटर्न फॉर्म तैयार है और उसके लिए आगे काम भी चल रहा हैं। अब, उन्हें  समय  के अनुसार काम बढ़ाने के लिए प्रेशर  देना होगा और फिर रिटर्न्स  और ई-वे बिल दोनों में कुछ और बदलाव लाने होंगे। सीमेंट पर 28 फीसदी जीएसटी दर को कम करने का भी दबाव है। लेकिन दर को घटाकर 18 प्रतिशत करने से सरकारी खजाने पर ,000 13,000 करोड़ तक का खर्च आ सकता है।


  1. एक्सपोर्ट पर ध्यान देना पड़ेगा



Advertisment

सीतारमण को इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी अड़चनों को दूर करने के लिए भी  काम करना होगा । एक्सपोर्ट में धीमी गति ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर , और बदले में, नौकरियों को नुकसान पहुंचाया है। इसी तरह, बाहरी मोर्चे पर, अधिक प्रोत्साहन प्रदान करके एफडीआई को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

निर्मला सीतारमण पर देश के वित्त की बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी हैं जो हमे लगता हैं वो पूरे विश्वास और ज़िम्मेदारी के साथ निभाएंगी और वैसे भी उन्होंने  देश की पहली फुल टाइम महिला वित्त मंत्री बनकर इतिहास तो रच ही दिया हैं । अपनी काबिलियत से वो देश का नाम रोशन करेंगी ।
Advertisment


 
इंस्पिरेशन
Advertisment