Advertisment

आइये मिलते हैं गरीब बच्चों को 5000 स्कूल बैग दान करने के मिशन पर चल रही छह वर्षीय लड़की से

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

"अभी तक तुनिशा सिर्फ 608 बैग इकट्ठा कर पाई है । तुनिशा की यह नेक पहल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और उन्हें लोगो से खूब सराहना मिली है और अभी बहुत से बैग आने बाकी है ।" कहना है तुनिशा के पिता खुशरू का जिन्हे खुद को चैरिटी बहुत पसंद है ।

नेक पहल की शुरुआत

Advertisment

तुनिशा के दिमाग में यह सोच  तब आयी जब वह अपनी मैजिक स्लेट पर राकेट बना रही थी जो तुनिशा के भाई फारुख को उसके अंकल ने दी थी । टी वी देखते समय उसने अपने पिता से कहा की क्या हम ऐसी मैजिक स्लेट गरीब बच्चों को नहीं दें सकते ? कुछ देर बाद उसने कहा की हमने अभी बाढ़ पीड़ितों को खाना दिया, कपड़े दिए पर उन बच्चों को स्कूल बैग किसी ने भी नहीं दिए होंगे ? तब तुनिशा के पिता खुशरू ने कहा की तुम ऐसा क्यों नहीं करती हो ? पिता द्वारा पूछे जाने पर की तुम कितने बैग गरीब बच्चों को देना चाहोगी तो उसने कहा 5000 और बस तभी से ये मिशन शुरू हुआ ।

इतनी छोटी उम्र में इतनी उत्तम सोच

Advertisment

तुनिशा ने अपने इस मिशन को "द बैग्स ऑफ़ काइंडनेस " नाम दिया है । बहुत से लोग तुनिशा की इस पहल में उसका साथ दें रहे है और रोज़ ऐमज़ॉन या फ्लिपकार्ट के द्वारा बैग्स भेज रहे है । तुनिशा द्वारा शीदपीपल. टी वी को दिए गए एक इंटरव्यू में जब उससे पूछा गया की लोगो से अपनी पहल को इतना प्रोत्साहन मिलने पर उसे कैसा लगा तो तुनिशा के पिता ने बताया की वो काफी अचंभित है क्योंकि रोज़ कोरियर के ज़रिये इतने बैग आ रहे है और वो बार -बार पूछती है की यह बैग किसने भेजे क्योंकि भेजने वाले का नाम या पता उन बैग्स पर नहीं होता है ।

तुनिशा ने एक बहुत प्यारी कविता भी सुनाई जो उन्होंने अपना पिता से सीखी है ।
Advertisment


प्रभु कहते है, रोटी आती बजते शंख
Advertisment

पूजा में सब खोये है,

मंदिर के बहार तो देखो,
Advertisment


भूखे बच्चे सोये है।
Advertisment

एक निवाला उनको देना

प्रसाद मुझे भी चढ़ जाएगा।

मेरे दर पे मांगनेवाले,

बिन मांगे तुझे भी सब मिल जाएगा ।।

हम आशा करते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस पहल का हिस्सा बनें.
इंस्पिरेशन
Advertisment