Advertisment

एआईबीए रैंकिंग्स: मैरी कॉम विश्व की नंबर एक बॉक्सर बनीं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

अपने दो दशकों के जगमगाते करियर में मैरी कॉम ने जब नवंबर में पिछले ही वर्ष 48 किलो की श्रेणी में दिल्ली में सम्मान प्राप्त किया, तब वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में विश्व की सबसे सफल बॉक्सर बन उभर के आयीं थीं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स, इंडिया ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट, और अब वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में खिताब जीते हैं।

एआईबीए ने अपनी अपडेट की गयी रैंकिंग में मैरी कॉम को 1700 अंकों के भार विभाजन से नंबर एक स्थान पर रखा है।

Advertisment

वर्ष 2012 में मैरी कॉम ओलंपिक प्रतियोगिता में किसी मैडल को जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर बनीं थीं। और अब 36 वर्षीय मैरी कॉम अपने वर्ष 2020 में होने ओलंपिक के सपने को देख रही हैं। उनकी मेहनत दिन-प्रतिदिन कड़ी भी होती जा रही है।

ऐतिहासिक जीत

Advertisment

पिछले ही वर्ष मैरी कॉम ने अपनी छठी विश्व चैंपियनशिप को जीत कर एक इतिहास रच दिया था। उन्हें ओलंपिक प्रतियोगिता में एक सिल्वर मैडल हासिल है। इसके साथ ही एशियाई खेलों में वह गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। 36 वर्षीय मैरी कॉम ने केटी टेलर की पांच खिताबों की गिनती को पीछे छोड़ दिया है और अब वे क्यूबा की फेलिक्स सैवन की बराबरी कर चुकी हैं। वह पुरुष और महिलाएं दोनों को मिलाकर विश्व चैंपियनशिप के इतिहास की अब सबसे सफल बॉक्सर बन गयी हैं। किसी भी महिला ने आज तक इस तरह का इतिहास नहीं रचा है।

रिटायरमेंट पर जवाब

Advertisment

कुछ समय पहले ये अफवाहें थीं कि मैरी कॉम के रिटायरमेंट लेने की सम्भावना है। लेकिन मैरी ने आगे आकर इन सभी बातों को साफ़ कर दिया।

"मैंने कभी भी रिटायरमेंट के बारे में बात नहीं की, यह सिर्फ अफवाहें हैं। मैं खुद आश्चर्यचकित हो गयी जब मैंने यह बात सुनी"। - मैरी कॉम

Advertisment

मैरी कॉम तीन बच्चों की माता है और हाल ही में हुए खेलों में उन्होंने एक महत्वपूर्ण पात्र निभाया है। उन्होंने 2016 के रिओ ओलंपिक्स की निराशा को जड़ से ख़तम कर दिया है। साफ़ तौर पर, अब उन्होंने वर्ष 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक्स को अपने मस्तिष्क में केंद्रित कर लिया है, जो उनका जीवन का सपना है।
इंस्पिरेशन #एआईबीए #टोक्यो ओलंपिक्स #मैरी कॉम #रिओ ओलंपिक्स
Advertisment