जब लोग आपको खेलता हुआ देखने आते हैं तो बहुत अच्छा लगता है : वेदा कृष्णमूर्ति

author-image
Swati Bundela
New Update
Advertisment


भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाली में हुए विमेंस वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन भारतवासियों के लिए एक बहुत गर्व की बात हैं. अपने खेल से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अब महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना क्यों अनिवार्य है.
Advertisment

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के विषय में पूनम यादव ने शीदपीपल को बताया,"मैंने जब खेलना शुरू किया था तो मुझे पता नहीं था परन्तु मेरा सपना सच हुआ क्यूंकि मैं भारत को क्रिकेट में रिप्रेजेंट करना चाहती थी और मैंने किया. यह मेरा पहला वर्ल्ड कप था और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया. यह मेरा पहला वर्ल्ड कप था. "

"बहुत अच्छा लगता है जब आपको लोग देखने आते हैं और आपके काम को पहचानते हैं."- वेदा कृष्णमूर्ति

Advertisment

पढ़िए: मैं निराशाजनक लोगों को उम्मीद की एक किरण देना चाहती हूँ: ऐना चंडी
Advertisment

पूनम आगरा की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि "मैं २०१३ से टीम के लिए खेल रही हैं. आगरा से ऐसी बहुत सी लड़कियां हैं जो खेलती हैं. वह बहुत मेहनती हैं. मैं उनके साथ प्रैक्टिस भी करती हूँ और मुझे लगता हैं आगे चलके आगरा से तीन चार लड़कियां अवश्य निकलेंगी आगरा से जो भारत को रिप्रेजेंट करेंगी.
Advertisment


पूनम भविष्य में भारत के लिए और भी ज़्यादा कहना चाहेंगी. "जब तक मैं मेहनत कर रही हूँ तब तक मैं चाहती हूँ कि भारत के लिए खेलूं और जितना हो सकता हैं मैं देश के लिए अपना नाम रौशन करू."
Advertisment

बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा," बहुत अच्छा लगता है जब आपको लोग देखने आते हैं और आपके काम को पहचानते हैं.

वर्ल्ड कप में भारत की हार के विषय में उन्होंने कहा " मुझे इस बात का दुख है कि इतनी पास आकर वह जीत नहीं पाए परंतु जो हो गया वह हो गया उसे हम बदल नहीं सकते परन्तु अब हम ध्यान देंगे कि यदि वही परिस्थिति विषय में भी हमें सामना करना पड़े तो वह हम कैसे कर सकते हैं." वह मानती हैं कि इस बार सभी देशों की टीमों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया.
Advertisment


यह जानकर अच्छा लगता है कि भारत क्रिकेट टीम को वह मान्यता मिलनी शुरू हो गयी है जिसकी वह हमेशा से हकदार थी.

हमने आखिरकार भारतीय महिला क्रिकेट तो मान्यता देनी शुरू कर दी है – अब हमें इसे बनाये रखना चाहिए