Advertisment

जानिये सीबीएसई 2019 टॉपर करिश्मा अरोड़ा के बारें में

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

भविष्य की योजना   


करिश्मा भविष्य में एक साइकोलोजिस्ट बनाना चाहती है जिसके लिए करिश्मा अपने खाली समय में दिव्यांग बच्चों के स्कूल जाकर वहां उनसे बात करने की ट्रेनिंग भी ले रही थी ।उन्हें साइकोलॉजी का विषय बेहद पसंद है इसलिए वह आगे चलकर साइकोलॉजी में ही अपना करियर बनाना चाहती है ।
Advertisment

सफलता की कहानी


करिश्मा कहती है की वह दिन में 20 - 20 घंटे भी पढ़ाई किया करती थी पर उन्होंने कभी भी टॉपर बनने के बारे में नहीं सोचा था ।करिश्मा ने कहा उन्हें बहुत ही दुःख है की वो 500 में से 500 अंक नहीं ला पाई और इकोनॉमिक्स में एक अंक कम लाई । करिश्मा एक बुक लवर है और उन्हें मशहूर हस्तियों की जीवनी पढ़ना बहुत पसंद है । उन्हें मलाला युसुफ़ज़ई और ऐ पी जे अब्दुल कलाम की जीवनी बेहद पसंद है ।कर्षमा के पिता ,मनीष अरोड़ा एक बिज़नेस मैन है । उन्होंने अपने शोंक के लिए मेंटली चैलेंज्ड बच्चों के साथ कम्युनिकेशन करने के लिए एक स्कूल भी ज्वाइन किया है।
Advertisment

हयूमैनिटिज़ स्ट्रीम से टॉप करने वाली करिश्मा को उनके परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी रिश्तेदारों और स्कूल टीचर्स से काफी बधाइयां मिली है ।  करिश्मा ने मेरठ की हंसिका शुक्ल के साथ सी बी एस ई  2019 की परीक्षा में 500 में से 499 अंक प्राप्त किये है।

उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ढेर सारी शुभकामनाये । हम आशा करते हैं कि वो जीवन में और सफलता हासिल करें.
Advertisment


 
इंस्पिरेशन
Advertisment