जोया अख्तर की 'गली बॉय' ने बीफान में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार जीता

author-image
Swati Bundela
New Update

यह फिल्म साल 2019  में वैलेंटाइन'स डे वाले दिन रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म में पहली बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक साथ बड़े परदे पर दिखाई दिए थे । इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था

Advertisment

एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अपनी बहन और 'गली ब्वॉय' की डायरेक्टर जोया अख्तर को बधाई दी। फरहान ने फोटो कैप्शन में लिखा, 'गली ब्वॉय की पूरी कास्ट और क्रू मेंबर्स को इस सफलता के लिए बधाई!

इस फिल्म में दोनों ही रणवीर और आलिया के अभिनय को लोगो से काफी तारीफ मिली थी और तो और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर काफी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे ।


स्ट्रीट और अंडरग्राउंड रैपर्स नैज़ी और डिवाइन के जीवन पर आधारित फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह को मुराद के रूप में दिखाया गया है जो  धारावी की एक झुग्गी-झोपड़ी में रहता है और अपने संगीत करियर को आगे बढ़ाने के लिए सही अवसर की तलाश में स्ट्रगल करता है। इस फिल्म में सिद्धान्त चतुर्वेदी, कल्कि कोचलिन, विजय वर्मा और विजय राज़ जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

रणवीर सिंह और अलिअ भट्ट की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो दोनों के पास इस समय काफी प्रोजेक्ट्स है । रणवीर सिंह जल्द ही '83' में नजर आएंगे। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, आलिया अपने ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' और सलमान खान के साथ 'इंशाअल्लाह' में काम करती नज़र आएँगी।

वही अगर फिल्म की डायरेक्टर ज़ोया अख्तर की बात करें तो `उन्होंने भी काम वक़्त में काफी उपलब्धियाँ हासिल कर ली है । अभी हाल ही में, उन्हें ऑस्कर अकादमी का सदस्य भी बनाया गया था ।
एंटरटेनमेंट