Advertisment

दलाई लामा ने महिलाओं पर अपनी टिपण्णी के लिए माफ़ी माँगी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

उन्होंने माफ़ी मांगते हुए कहा की मैंने जो कहना चाहता लोग वो समझ नहीं पाए और मेरी बात का अलग मतलब निकाला गया ।


कुछ बातो को किसी और तरीके से कहा जाता है और उनका मतलब अलग होता हैं। मजाकिया बात जब किसी एक भाषा से दूसरी भाषा में कही जाती है तो वो अपना हास्य खो देती है। दलाई लामा को इस बात से बेहद दुःख हुआ है। दलाई लामा ने पूरे जीवन में महिलाओं को वस्तु मानने वाले विचारों का विरोध किया है और महिला-पुरुष समानता का समर्थन किया है। दलाई लामा महिलाओं की तहे दिल से इज़्ज़त करते है ।
Advertisment

पिछले गुरुवार को एक पत्रकार ने दलाई लामा से पूछा की क्या उनकी उत्तराधिकारी एक महिला हो सकती है तो उन्होंने कहा था की उसे इसके लिए आकर्षक होना चाहिए जिससे लोग बहुत दुखी हुए और लोगो ने इसका विरोध किया जिसके बाद दलाई लामा ने लोगो से माफ़ी मांगते हुए यह कहा की वह मज़ाक कर रहे थे ।


एक इंटरव्यू के दौरान उनसे एक पत्रकार ने उनसे पूछा गया था कि क्या उनका उत्तराधिकारी एक महिला हो सकती है? तो इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा था कि उसे आकर्षक होना चाहिए। दलाई लामा कार्यालय के मुताबिक, इसी इंटरव्यू में वहाँ आये शरणार्थियों के बारे में भी कही बातो को ठीक से लोगो के सामने नहीं लाया गया । दलाई लामा जो कहना चाहते थे वह ठीक से नहीं समझा गया है ।
इंस्पिरेशन
Advertisment