Advertisment

मैं पूरी कोशिश करुँगी कि देशवासियों को मुझ पर गर्व हो - दुती चंद

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

इस बार की वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन को लेकर आप क्या कहना चाहेंगी ?


मै बहुत खुश हूँ कि मुझे यह चांस दोबारा मिल रहा है अपने देश का नेतृत्व करने का। मैंने खूब जम कर तैयारी की है और मैं पूरी कोशिश करुँगी की देशवासियों को मुझ पर गर्व हो । मैं बहुत खुश हूँ कि  100  मीटर में मैंने क्वालीफाई किया है और कोई और यह नहीं कर सका ।
Advertisment

आपका जो नेशनल रिकॉर्ड है 100 मीटर्स में वो 11.24 सेकंड्स का है , तो आपको क्या लगता है कि आप टोक्यो ओलिंपिक के क्वालीफाइंग मार्क तक पहुँच पाएंगी ?


स्पोर्ट्स में आप किसी भी बारे में कभी भी कोई अंदाजा नहीं लगा सकते। पिछली बार ओलंपिक्स में क्वालीफाइंग मार्क 11.30 सेकंड्स का था पर मैंने 11.24 सेकंड्स का रिकॉर्ड बनाया था । इस बार भी मै अपना बेस्ट देने की कोशिश करुँगी आगे बढ़ूंगी और अपनी मंज़िल ज़रूर हासिल करुँगी ।
Advertisment

जैसे की आपने कहा की आपने बहुत मेहनत की है अपनी जीत के लिए पर आपको काफी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा , उनके बारे में क्या कहना चाहेंगी ?


हाँ, मुझे वीसा लेने में दिक्कत आयी क्योंकि मेरे पासपोर्ट में पेज खत्म हो गए थे और मै प्रैक्टिस और ट्रेनिंग के चलते उस पर ध्यान नहीं दे पाई पर अब सब ठीक है और मेरी मेहनत में कोई कमी नहीं आयी है । मै पूरे जोश और जज़्बे के साथ दोहा जाकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ज़रूर अपनी मंज़िल हासिल करुँगी ।
Advertisment

दुती जी जैसे की हाल ही में आपने अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया और आपने उसके बाद अपनों से काफी विरोध का भी सामना किया. आपका खेल उसके पश्चात् किस प्रकार प्रभावित हुआ है?


यह सब मुझे ज़्यादा प्रभावित न करके मोटीवेट करती है । मेरे जितने दोस्त है, जितने शुभ चिंतक है सबने मुझे स्पोर्ट्स में ध्यान देने लके लिए प्रेरित किया । सबका कहना है की मै जितना स्पोर्ट्स में आगे बढ़ूंगी उतना ही देश को मुझ पर गर्व होगा। फिलहाल इस समय बहुत से संघर्षों का सामना कर रही हूँ । हाँ, मैं इस वक़्त एक बड़ी लड़ाई लड़ रही हूँ पर मैं इन सब बातों पर ध्यान न देकर अपने खेल पर ज़्यादा फोकस्सड हूँ । मैं जानती हूँ स्पोर्ट्स ही मेरा जीवन है और स्पोर्ट्स ही मुझे जीवन में आगे बढ़ने का मौका देगा ।
Advertisment

देश को आप पर गर्व है दुती, आप इसी तरह आगे बढ़ते रहिये और देश को गौरवान्वित करते रहिये । दोहा में आनेवाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनायें ।
इंस्पिरेशन
Advertisment