New Update
एथलिट दुती चंद ने गोल्ड मेडल के साथ भी अपनी एक फोट पोस्ट की और उसे कैप्शन दिया, "इसे देखो, मुझे जितना पीछे खींचने की कोशिश करोगे मै उतनी ही मजबूती से वापसी करूंगी।"
इस स<पोर्ट्स इवेंट में भारत के लिए यह पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले, यूनिवर्सिटी गेम्स के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने 100 मीटर रेस के फाइनल में भी जगह नहीं बनाई थी।
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दुती चंद को बधाई दी गई है। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी दुती चंद को बधाइयां दी हैं। साथ रिजिजू ने दुती के कॉम्पिटीशन का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
दुती चंद ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, " मेरी वर्षों की मेहनत और आपकी दुआओं के कारण मैंने एक बार फिर नेपल्स में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 11.32 सेकेंड का समय निकालते हुए 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।"
एथलिट दुती चंद पहली गे एथलिट है जो अपने रिश्ते के बारे में खुलकर दुनिया के सामने आयी है। इस बात के सार्वजनिक होने के बाद उनके रिश्ते अपने परिवार के साथ खराब हो गए है। हालांकि दुनियाभर में लोगो ने उनके इस फैसले की सराहना की है और तो और दुती की हिम्मत को देखते हुए कोज़मोंपोलिटन डिजिटल ने उन्हें अपने जुलाई अद्दितीओं के लिए कवर गर्ल भी बनाया था ।
दुती चंद ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है की हम जो चाहे वो हासिल कर सकते है । दुती बहुत ही हिम्मतवाली और एक बेहद ही होशयार एथलिट है जिन्होंने अपनी मेहनत और हिम्मत से हर मुकाम को पार कर देश का नाम रोशन किया है ।