निर्मला सीतारमन ने स्टार्टअप्स के लिए टैक्स बेनिफिट्स मिलने की ओर इशारा किया

author-image
Swati Bundela
New Update

अडिशनल टैक्स बेनिफिट्स से स्टार्टअप्स को बहुत सहायता मिल जाती है. कुछ काम हो गया है और बाकी होने की उम्मीद है. देखते हैं यह बजट हमें क्या देता है. सीतारमन स्टार्टअप इंडिया की फर्स्ट एनिवर्सरी पर यह बोल रही थी. इस पहल में शी.द.पीपल उनका ऑफिसियल पार्टनर है.



Advertisment

निर्मला सीतारमन ने स्टार्टअप्स के लिए टैक्स बेनिफिट्स मिलने की ओर इशारा किया


उनका कहना है की सरकार उन विधायी बाधाओं को काम करना चाहती हैं जिनका सामना एंट्रेप्रेनेयर्स को करना पड़ता है. मिनिस्ट्री ने डी.ई.पी.पी. सेक्रेटरी, रमेश अभिषेक से र.बी.ई , स,ई,डी,बी,ई और बाकी बैंक्स के साथ एक मुलाकात आयोजित करने के विषय में कहा था जिससे वह फंडिंग रिलेटेड मामलों पर चर्चा कर सके.


अभिषेक ने कहा कि स्टार्टअप्स के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए अभी बहुत सरे प्रयास करने अनिवार्य हैं. डिजिटल वीमेन अवार्ड्स के अवसर पर, अभिषेक ने महिला एंट्रेप्रेनेयर्स की मदद करने के विषय में बात की थी.


Advertisment

उन्होंने कहा की कॉमर्स मिनिस्ट्री काफी समय से स्टार्टअप्स की सफलता से जुड़े सुझाव फाइनेंस मिनिस्टर को दे रहा है.


सीथारमन को विश्वास है की स्टार्टअप्स भारत की शहरी विकास की समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं.


"मैं चाहता हूँ की स्टार्टअप्स भारतीय शहरों को स्मार्ट बनाने के विषय में सोचे. प्रत्येक शहर की एक ही समस्या है- ख़राब योजनाएं. स्टार्टअप्स लोकल होते हैं इसलिए बेहतर शहरों के लिए योजनाएं बना सकते हैं.


Advertisment

उन्होंने यह भी कहा की इंडस्ट्री को बताना ज़रूरी है की कौन से कानून पुराने हैं, और कौन से हटा देने चाहियें.


budget 2017 स्टार्टअप्स निर्मला सीतारमन टैक्स बेनिफिट्स