पब्लिक स्पीकिंग करना एक आसान कार्य नहीं है. प्रत्येक मनुष्य को इसमें शुरुआत में थोड़ी सा संकोच अवश्य होता है. परंतु पब्लिक स्पीकिंग अपने बोलने के कौशल को बेहतर बनाने का एक बहुत अच्छा अवसर होता है .
यहां कुछ ऐसे सुझाव दिए गए हैं जो आपको पब्लिक स्पीकिंग से होने वाली घबराहट को दूर करेंगे और आपके भाषण को बहुत प्रभावशाली बनाएंगे
१. अपने भाषण पर निरंतर अभ्यास कीजिए
अपना भाषण लोगों के सामने सुनाने से पहले आप उसको अपने दोस्तों ,परिवार के सदस्यों या दर्पण के सामने उसका अभ्यास कीजिए इससे आपके विचारों में निरंतरता बनी रहेगी.
२. अपने भाषण में लिखे मुख्य केंद्रों को समझिए
भाषण में जो लिखा है उसे याद करने की बजाय उसे समझने का प्रयास कीजिए .यदि आप भाषा को अच्छे से समझते हैं तो आप किसी भी विषय पर बोल सकते हैं.
३. अपने वातावरण को जाने
यदि आपको अपना भाषण एक बड़े से ऑडिटोरियम में देना है तो कोशिश कीजिए कि आप एक दिन पहले ही उस जगह पर जाएं ताकि आपको वहां के वातावरण का पता चले . एक बार अपने भाषण का अभ्यास वहां पर अवश्य करें जिससे आप अपने इस नए वातावरण से परिचित हो जाएं.
४. अपने श्रोताओं को जानिए
अपने भाषण को श्रोताओं के लिए रोमांचक बनाने के लिए जरूरी है कि आप उनके के लिए अपने भाषण में ऐसे चुटकुले डाले जिससे आपका भाषण प्रभावशाली लग सके.
५. अपने श्रोताओं के साथ बातचीत करें
भाषण देते हुए बीच-बीच में अपनी श्रोताओं से कुछ प्रश्न पूछे. उनसे उनके उस विषय पर उनके दृष्टिकोण के बारे में पूछे और उनसे बातचीत करें ताकि वह आपके भाषण पर अच्छे से ध्यान दें.
६.अपने भाषण को रिकॉर्ड करें
बहुत बार हम ऐसा भाषण नहीं दे पाते जैसा हम देने के विषय में सोचते हैं. और हमें बाद में इस बात का ज्ञात होता है कि भाषण देते समय हमारा शारीरिक हाव भाव अच्छा नहीं था जिससे भाषण की ओर श्रोता का ध्यान हट रहा था.भाषण रिकॉर्ड करने से आप अपनी गलतियों पर काम कर सकते हैं जिससे आप अगली बार बेहतर तरीके से प्रयास कर पाएंगे.
८. श्रोता और विषय के अनुसार कपड़े पहने
आपके कपड़ों से आपका व्यक्तित्व झलकता है. आप अपने श्रोताओं और विषय के अनुसार कपड़े पहने. हमेशा याद रखिए कि कपड़े पहनने का उद्देश्य आपके व्यक्तित्व को बेहतर बनाना है ताकि श्रोता आपके कपड़ों पर ध्यान न देकर केवल आपके भाषण पर ध्यान दें.