New Update
इस लीग मे भारत के लिए खुशख़बरी है क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। वह पंजाबमें मोगा की रहने वाली है । भारत की यह राइट हॅंड बल्लेबाज़ करीब ५० से भी उपर त-२० क्रिकेट मातचों शामिल हो चूँकी है।
हरमनप्रीत के करार की जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को दी। ऑलराउंडर का चयन भारतीय महिला क्रिकेट को नई दिशा देने के इरादे से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत देने के बाद से यह पहला अनुबंध हुआ है। बता दें की पिछले वर्ष भी महिला खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों से करार की पेशकश मिली थी, लेकिन बोर्ड ने विदेशी लीग में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा रखी थी।