New Update
सूत्रों ने यह बताया है कि वे आजीवन उन दो बेटियों की शिक्षा की ज़िम्मेदारी लेंगी। इसके साथ-साथ वे उनके अन्य खर्चे भी स्वयं उठाएंगी। जिन सीआरपीएफ जवानों की बेटियों को उन्होंने गोद लिया है, उनका नाम रतन कुमार ठाकुर और संजय कुमार सिन्हा है। यह दोनों जवान बिहार के भागलपुर और पटना जिले के निवासी थे। इनायत खान के द्वारा लिया गया यह निर्णय काफी सराहनीय और प्रेरणादायक है।
"मैं लोगों से यह अपील करना चाहती हूँ कि वे जितना योगदान दे सकतें हैं उतना जरूर दें, ताकि हम उन परिवारों के साथ खड़े हो सकें जिन्हे हमारी इस वक़्त ज़रूरत है"। - इनायत खान
उन्होंने एएनआई को बताया कि अधिकारीयों को यह आदेश दिया गया है कि वह दोनों पीड़ितों के परिवार के लिए एक खता खोलें जिसके जरिये दोनों परिवारों के लिए धन एकत्रित किया जायेगा। जो भी धनराशी 10 मार्च तक जमा हो जाएगी, उसे दोनों परिवारों के बीच आधा-आधा कर दिया जाएगा।
इनायत खान ने अपने दो दिनों का वेतन शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को देने का कदम उठाया है।
इतना ही नहीं, उन्होंने सारे सरकारी कर्मचारियों से यह निवेदन किया है कि वे अपने एक-एक दिन का वेतन उन दो शहीद लोगों के परिवार को दें और उनकी मदद करें।
आपके प्रयास प्रशंसनीय हैं, इनायत!