बेंगलुरु की महिलाएँ अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित

author-image
Swati Bundela
New Update

बेंगलुरु में ३१ दिसम्बर,२०१६ को हुई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना इस बात का  सबूत है की यह शहर महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं हैI यह शहर दुनिया भर से लोगों को काम करने के लिए आकर्षित ज़रूर करता है परंतु महिलाओं  की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं सोचे गए हैं.


शांतला भट्ट कहती हैं कि महिलाओं को सर्कार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए.


Advertisment

दूसरी ओर, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर  ने ३१ दिसम्बर को हुई वारदात के विषय में कहा कि नए साल कि शाम को ऐसी घटनाएँ होती रहती हैं. उन्होंने यह भी कहा की इन घटनाओं का कारण महिलाएँ स्वयं हैंI वह पाश्चात्य सभ्यता को अपनाती जा रही हैं जिसके कारण यह सब हो रहा है.




MG Road Bangalore MG Road Bangalore

३१ दिसम्बर की शाम को शहर के अलग अलग क्षेत्रों में छेड़छाड़ के मामले दर्ज हुए हैंI रेड्ड नेटवर्क की अपर्णा पोनप्पा ने कहा कि सर्कार का सारा ध्यान स्टील के फ्लाईओवर में रहता हैI उन्हें महिलाओं कि सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए. वह एक ज्यादा ज़रूरी मुद्दा है I उन्होंने यह भी कहा कि शहर के शासन प्रबंध के पास महिलाओं के लिए कुछ करने के लिए कौशल और इच्छा दोनों ही कमी हैI हमारे यहाँ करदाताओं के पैसे दफ्तरों को और सुन्दर बनाने में खर्च हो जाते हैं. के जी जॉर्ज जो कि बेंगलुरु सर्कार के नेता हैं, वह शहर के टेक पार्क और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्सेस में to स्वच्छता और कानून का पूरा ध्यान रखते हैं, परंतु अपने ही शहर की  मुसीबतों का हल निकलने में असमर्थ हैं.


Advertisment

मोम्स एंड स्टोरीज की फाउंडर रेशम कृष्णामूर्ति ने कहा कि २०१७ में भी महिलाओं और बच्चों की    सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया जाताI बहुत दुःख की  बात  है  कि हम एक ऐसे समाज में जी रहे हैं जहाँ बच्चों और महिलाओं को इंसान नहीं बल्कि वस्तुओं की तरह देखा जाता है.


स्थिति प्रत्येक शहर में एक जैसी है. आदमियों को केवल महिलाओं को अपनी शक्ति दिखाने का अवसर चहिये


वन्डरफुल की फाउंडर सिमरन ओबेरॉय ने कहा की स्थिति प्रत्येक शहर में एक जैसी है. आदमियों को केवल महिलाओं को अपनी शक्ति दिखाने का अवसर चहियेI वह ऐसा इसलिए करते हैं ताकि  वह समाज में अपने सर्वोच्च स्थान सबको दिखा सके.


Advertisment

ऍफ़ फाइव की मालिनी गौरीशंकर ने कहा की उनकी कंपनी महिलाओं के लिए बेहतर सार्वजनिक स्थल चाहती है परंतु कभी कभी हम खुद महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें निर्देश देते हैंI हमें लोगों  को बिंज ड्रिंकिंग के खिलाफ जागरूक करना होगाI शहर की जनसँख्या को काबू में लेने  के लिए १०००० पुलिस हवलदार भी काफी नहीं हैंI लड़कियों को अपने दोस्तों और परिवार के साथ ही पार्टी करनी चाहिएI बंद जगह में पार्टी करना महिलाओं के लिए एक ज़्यादा सुरक्षित विकल्प हैI


सेवंथ सिन की फाउंडर रचना सिंह का कहना है कि हमारा कानून बहुत मज़बूत नहीं हैI अपराध करने वाले के मनन में कभी किसी प्रकार का कोई दर नहीं होताI एक भद्दी टिप्पणी ही बहुत बड़ी वजह है किसी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिसवालों को किसी के ऍफ़.आई. आर दर्ज करने का इंतज़ार नहीं करना चहिये Iऐसी घटनाएँ भारत में कहीं भी नहीं होनी चहिये.


गमेटिक्स कि को-फाउंडर शांतला भट्ट कहती हैं कि महिलाओं को सर्कार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. अब समय आ गया है कि हम सब आत्मरक्षा सीख लेंI


Advertisment

बेंगलुरु की बिगड़ती परिस्थितियों की ज़िम्मेदारी किसी को तो लेनी ही होगी. मैं नहीं चाहती की बेंगलुरु भी दिल्ली जैसा बदनाम हो जाए.

बेंगलुरु की महिलाएँ mass molestation in bangalore bangalore new year horror