Advertisment

बेंगलुरु घटना पर वायरल हुआ मलाइका अरोड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट

author-image
Swati Bundela
New Update

मलाइका अरोड़ा खान ने इंस्टाग्राम के द्वारा एक काली फोटो पोस्ट की है जिससे वह बेंगलुरु में हुए मास  मोलेस्टेशन के खिलाफ अपना गुस्सा ज़ाहिर कर सके.

Advertisment

उन्होंने उस पोस्ट के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और विक्टिम बलैमिंग पर कुछ सवाल उठाये. यह नोट सबसे पहले दर्शन मांडकर द्वारा शेयर हुआ था


Advertisment

उनका पोस्ट कहता है-" मैं अपनी सहेलियों के साथ एक मेट्रोप्लॉइटेन सिटी की सड़कों पर पार्टी करने निकली थी, वह बहुत बड़ी संख्या में आये और हमारे साथ छेड़छाड़ करते रहे...पर मेरी सुरक्षा तो मेरी ही ज़िम्मेवारी है इसलिए.



Advertisment

बेंगलुरु घटना पर वायरल हुआ मलाइका अरोड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट


उनके इस नोट ने २००९ में मंगलौर में हुए महिला के साथ छेड़छाड़ और १६ दिसम्बर, २०१२ में निर्भय गैंग रेप केस के विषय में भी चर्चा की.

Advertisment

वह नोट यह भी कहता है कि "अगली बार जब में डिस्को में गयी, तो मैंने देखा कि वहां बोउंसर्स भी थे, वह फिर भी अंदर घुस आये, हमें मारा - पीटा और हमारे साथ छेड़छाड़ की. पर मेरी सुरक्षा तो मेरी जिम्मेवारी है............फिर मैं एक पुरुष दोस्त के साथ फिल्म देखनी गयी, उन्होंने तभी मुझे एक बस में धक्का दिया और मेरे गुप्त अंगों में एक लोहे की रॉड घुसा दी. पर मेरी सुरक्षा तो मेरी ज़िम्मेवारी है इसलिए.


Advertisment

उनका पोस्ट महिलाओं पर होते और भी हमलों पर बात करता है और अंत में कहता है


Advertisment

उनका पोस्ट महिलाओं पर होते और भी हमलों पर बात करता है और अंत में कहता है," मैं वो भारतीय महिला हूँ जो खेल में सबसे आगे है, देश के लिए मेडल्स जीत सकती है, आर्मी ज्वाइन कर सकती है, सी.ई.ओ. बन सकती है, आउटर स्पेस जा सकती है और इतनी लोकप्रिय हो सकती है की पूरी दुनिया उनकी बात करें. पर यह तभी हो सकता है जब मैं अपने बाथरूम से बाहर आऊँ... पर मेरी सुरक्षा तोह मेरी ज़िम्मेदारी है.. इसलिए......


मलाइका अरोरा खान से पहले विराट कोहली, अक्षय कुमार और फरहान अख्तर इस घटना पर अपना गुस्सा अभिव्यक्त कर सकते हैं.

Advertisment

उनका पोस्ट कल शेयर हुआ था और अभी तक इसपर २३००० लाइक्स और १०० कमैंट्स आ चुके हैं.


 
she the people instagram posts Women in Bangalore मलाइका अरोड़ा
Advertisment