मलाइका अरोड़ा खान ने इंस्टाग्राम के द्वारा एक काली फोटो पोस्ट की है जिससे वह बेंगलुरु में हुए मास मोलेस्टेशन के खिलाफ अपना गुस्सा ज़ाहिर कर सके.
उन्होंने उस पोस्ट के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और विक्टिम बलैमिंग पर कुछ सवाल उठाये. यह नोट सबसे पहले दर्शन मांडकर द्वारा शेयर हुआ था
उनका पोस्ट कहता है-" मैं अपनी सहेलियों के साथ एक मेट्रोप्लॉइटेन सिटी की सड़कों पर पार्टी करने निकली थी, वह बहुत बड़ी संख्या में आये और हमारे साथ छेड़छाड़ करते रहे...पर मेरी सुरक्षा तो मेरी ही ज़िम्मेवारी है इसलिए.
बेंगलुरु घटना पर वायरल हुआ मलाइका अरोड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट
उनके इस नोट ने २००९ में मंगलौर में हुए महिला के साथ छेड़छाड़ और १६ दिसम्बर, २०१२ में निर्भय गैंग रेप केस के विषय में भी चर्चा की.
वह नोट यह भी कहता है कि "अगली बार जब में डिस्को में गयी, तो मैंने देखा कि वहां बोउंसर्स भी थे, वह फिर भी अंदर घुस आये, हमें मारा - पीटा और हमारे साथ छेड़छाड़ की. पर मेरी सुरक्षा तो मेरी जिम्मेवारी है............फिर मैं एक पुरुष दोस्त के साथ फिल्म देखनी गयी, उन्होंने तभी मुझे एक बस में धक्का दिया और मेरे गुप्त अंगों में एक लोहे की रॉड घुसा दी. पर मेरी सुरक्षा तो मेरी ज़िम्मेवारी है इसलिए.
उनका पोस्ट महिलाओं पर होते और भी हमलों पर बात करता है और अंत में कहता है
उनका पोस्ट महिलाओं पर होते और भी हमलों पर बात करता है और अंत में कहता है," मैं वो भारतीय महिला हूँ जो खेल में सबसे आगे है, देश के लिए मेडल्स जीत सकती है, आर्मी ज्वाइन कर सकती है, सी.ई.ओ. बन सकती है, आउटर स्पेस जा सकती है और इतनी लोकप्रिय हो सकती है की पूरी दुनिया उनकी बात करें. पर यह तभी हो सकता है जब मैं अपने बाथरूम से बाहर आऊँ... पर मेरी सुरक्षा तोह मेरी ज़िम्मेदारी है.. इसलिए......
मलाइका अरोरा खान से पहले विराट कोहली, अक्षय कुमार और फरहान अख्तर इस घटना पर अपना गुस्सा अभिव्यक्त कर सकते हैं.
उनका पोस्ट कल शेयर हुआ था और अभी तक इसपर २३००० लाइक्स और १०० कमैंट्स आ चुके हैं.